'गुम है किसी के प्यार में' सवि को अनुभव के गले लगते देख, टूट जाएगा रजत के सब्र का बांध, शराब पीकर करेगा तमाशा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी नया मोड़ लेती नजर आ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में आपको सवि और रजत के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिलने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 202ूीवपीू4-12-24T150726.678

अनुभव-सवि को गले लगते देख टूट जाएगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist:  'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' तक ये शोज इन दिनों टीवी पर छाए हुए हैं. इन शोज की कहानी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. बात करे 'गुम है किसी के प्यार में' शो की तो इस शो में की कहानी और इसमें लगातार आ रहे ट्विस्ट भी लोगों के बीच छाए हुई है.यही वजह है कि यो शो कई महीनों से लगातार टीआरपी में भी तूफान मचा रहा है.

Advertisment

अनुभव सुनाएगा सवि को खुशखबरी

बात करें शो के अपकमिंग एपिसोड की तो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुभव पहले लकी को मनाता है कि उसे बच्चे को अपना नाम देना पड़ेगा, नहीं को उसे 5 साल के लिए जेल जाना होगा. दूसरी ओर अनुभव सवि को खुशखबरी बताने के लिए उससे मिलने जाएगा. उस दौरान सवि सई को लेने स्कूल जा रही होती है. ऐसे में अनुभव भी सवि से मिलने के लिए सई के स्कूल के पास ही पहुंच जाता है. यहां सवि से मिलकर अनुभव उसे बताता है कि तापसी केस वापिस लेने के लिए मान गई है.

अनुभव-सवि को गले लगते देख टूट जाएगा रजत

अनुभव की बात सुनकर खुशी से सवि उसे गले लगा लेती है. तभी रजत वहां पहुंच जाता है और सवि को अनुभव के गले लगते देख वो हैरान हो जाता है. इतना ही नहीं सवि अनुभव को शुक्रिया कहने के लिए आई लव यू कहेगी. ये सुनकर रजत को तगड़ा झटका लगेगा. फिर रजत बगैर सवि से बात किये वहां से चला जाएगा और बार में बैठकर इस गम के खूब शराब पिएगा कि सवि का अनुभव के साथ कुछ चल रहा है. रजत को सवि की पुरानी बातें याद आएंगी और वो कहेगा कि मेरा दिल एक बार पहले टूट चुका है और अब मैं दोबारा किसी को मौका नहीं दूंगा अपना दिल तोड़ने के लिए.

शक के चक्कर में सवि से अलग होगा रजत

जहां एक तरफ रजत सवि के बारे में उल्टी बातें सोच रहा होता है तो वहीं दूसरी तरफ सवि घर पर रजत के लिए सरप्राइज प्लान करती है.  वो क्रिसमस पार्टी की तैयारी करती है. इसके साथ ही वह रजत का पसंदीदा खाना भी बनाती है. सवि बेसब्री से रजत के आने का इंतजार करती है, लेकिन रजत नहीं आता है. 
सवि रजत के घर न आने से परेशान हो जाती है. ऐसे में वह रजत को ढूंढने के लिए बाहर जा ही रही होती है. लेकिन तभी रजत शराब पीकर वहां आता है. वो लुढ़कता हुआ घर में जाता है. रजत का ये हाल देखकर घरवाले भड़क जाते हैं और कहते हैं कि सवि ने तेरे लिए पसंदीदा खाना बनाया है. लेकिन रजत कहेगा कि ये सिर्फ खाना ही नहीं, बेवकूफ भी अच्छा बनाती है. शक के चक्कर में रजत अपना रिश्ता तार-तार कर देता है.

ये भी पढ़ें- 'हो गया हमलोगों के बीच...', अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह को लेकर कहीं ऐसी बात सुनकर चौंक जाएंगे आप

latest-news Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP हिंदी में मनोरंजन की खबरें Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates ghum hai kisi ke pyar mein
      
Advertisment