'हो गई हमारी लड़ाई', अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह को लेकर कहीं ऐसी बात

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की लव स्टोरी के काफी ज्यादा चर्चे हो रहे है. वहीं अब इनके बीच बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हो गया है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की लव स्टोरी के काफी ज्यादा चर्चे हो रहे है. वहीं अब इनके बीच बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हो गया है कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह

अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है. शो में कई लोगों की लव स्टोरी भी बन रही है. वहीं हाल ही में शो में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर सवाल उठाया जा रहा है. जी हां दोनों का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं अब दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ है कि लोग चौंक गए है. शो की शुरुआत से ही दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे है. पहले तो दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था, लेकिन अब इनके रिश्ते पर लोगों को शक हो रहा है. वहीं अब अविनाश ने क्लियर कर दिया है कि उनका रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है. 

शब्द अलग हरकतें अलग

Advertisment

हालांकि, ईशा हमेशा शो में यही कहती हैं कि उनके मन में अविनाश को लेकर कुछ भी नहीं है और वो उन्हें सिर्फ दोस्त मानती हैं. वहीं उनकी बातें सुनकर लोगों का कहना है कि उनकी शब्द और उनकी हरकतें दोनों ही अलग है. वहीं शो में देखा गया है कि जब भी अविनाश के पास कोई लड़की जाती है, तो ईशा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. 

अविनाश-ईशा का प्यार फेक नाटक

वहीं अब ईशा सिंह को लेकर अविनाश ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से बिग बॉस के घर में बवाल हो गया है. वहीं अब रजत ने रजत ने करण वीर मेहरा को कहा था कि अविनाश-ईशा के साथ प्यार का फेक नाटक कर रहा है.

अविनाश का अलग रूप

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अविनाश का एक अलग ही रूप देखा जा रहा है. जिसको देखकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है. जिसमें ईशा और अविनाश मिश्रा के अलावा चुम दरांग दिखाई जा रही है. उनको घर की नई टाइमगॉड बनाया गया है. जिसके बाद घर का पूरा राशन खत्म हो जाता है और सब लोग चुम को बोलना शुरु कर देता है.  

अविनाश ने कहीं ये बात

दरअसल, अविनाश ईशा से बात कर रहे होते हैं और अचानक वो इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि उन्होंने घर की चीजें उठाकर फेंकनी शुरू कर दी. जिससे ईशा भी काफी ज्यादा हैरान हो गई थी. जिसके बाद ईशा अविनाश से कुछ कहती है तो अविनाश बोलता है कि मेरी सुन तो लो मैं क्या बोलना चाहता हूं. जिसके बाद वो बोलता है कि यही चाहिए था ना सबको हो गया हमारे बीच हो गई हमारी लड़ाई अब देखो हो गई लड़ाई. 

ये भी पढ़ें- पुलिस स्टेशन पहुंचे अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर का सीन होगा रिक्रिएट

Bigg Boss 18 Video Viral avinash mishra Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant eisha singh Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 House
Advertisment