हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने समन भेजा गया है. एक्टर से आज पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं एक्टर अपनी लिगल टीम के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने पहुंच गए हैं. फिल्म के चक्कर में एक्टर मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में एक घटना की महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्टर को एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी. वहीं इस मामले में 22 दिसंबर को उनके घर पर पत्थरबाजी भी हुई थी. वहीं अब इस मामले में 23 दिसंबर को तेलंगाने मिनिस्टर ने एक्टर के सामने एक नई डिमांड रखी है.
पुलिस ने किया सुरक्षाकर्मियों को तैनात
वहीं अब एक्टर पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने अपनी लीगल टीम के लिए पहुंच गए है. वहीं इससे पहले उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के हाथ में लाठियां भी नजर आईं. वहीं हैदराबाद में 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया था.
/newsnation/media/post_attachments/aajtak/styles/medium_crop_simple/public/images/story/202412/image_68.png)
पूछताछ के लिए संध्या थिएटर ले जाया जाएगा
पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के दौरान वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए संध्या थिएटर पर भी ले जाया जा सकता है. इसके अलावा वहां पर सीन भी रिक्रिएट भी करवाए जाएंगे. अल्लू अर्जुन से एसीपी रमेश और सीआई राजू की निगरानी में पूछताछ हो रही है. इस दौरान अल्लू अर्जुन के साथ उनके वकील अशोक रेड्डी भी हैं. उनके सवालों के जवाब जानने की कोशिश की जाएगी.
एक्टर के घर के बाहर बैरिकेडिंग
इसके अलावा पुलिस ने एक्टर के घर पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी है ताकि रविवार को हुए हमले जैसी चीजें दोबारा ना हो. वहीं हाल ही में रविवार को एक्टर के घर पर प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर तोड़फोड़ औक टमाटर फेंके. इसके अलावा मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग भी की थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया था.
ये भी पढ़ें- हाथ में बंदूक लिए नजर आए अनिल कपूर, बर्थडे पर फैंस को दिया स्पेशल तोहफा