हाथ में बंदूक लिए नजर आए अनिल कपूर, बर्थडे पर फैंस को दिया स्पेशल तोहफा

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस के सामने अपनी नई फिल्म 'सूबेदार' की अनाउंसमेंट की है. वहीं अब इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनिल कपूर,

अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज 68 साल के हो गए हैं. वहीं आज उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं एक्टर ने भी फैंस को तोहफा दिया है. एक्टर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'सूबेदार' की अनाउंसमेंट की है और इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. 

Advertisment

इस रोल में नजर आए अनिल कपूर

फिल्म में वो फौजी के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर 1 मिनट, 47 सेकंड का है. जिसमें एक घर के अंदर का सीन शुरु होता है. जिसमें एक्टर बैठे हैं. वह जिस घर में होते हैं वो घर लोगों से घिरा हुआ होता है. जो कि बाहर खड़े दरवाजा पीट रहे होते है और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं. वहीं अनिल कपूर का लुक सामने आता है. जिसमें वो कुर्सी पर हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे होते हैं. वहीं वो कहते हैं- 'फौजी तैयार.'

इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

एक्टर ने फिल्म का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- 'एक खास दिन के लिए एक खास अनाउंसमेंट की जरूरत होती है. 'सूबेदार', नई फिल्म, जल्द आ रही है.'

ये भी पढे़ं- नहीं रहें श्याम बेनेगल, वो डायरेक्टर जिनकी फिल्म ने करवा दिया था बांग्लादेश में तख्ता पलट

ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी नजर आएंगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी सुरेश त्रिवेणी और प्रज्जवल चंद्रशेखर ने लिखी है. विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने फिल्म को एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 'सूबेदार' प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं-  मौत से 10 दिन पहले सेलेब्स के बीच श्याम बेनेगल ने यूं मनाया अपने जन्मदिन का जश्न, तस्वीरें हुई वायरल

ये भी पढे़ं- सपना चौधरी ने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया अगर वो जिंदा होते तो...

Anil Kapoor Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज anil kapoor Subedaar Teaser Subedaar Teaser release Subedaar Teaser Subedaar anil kapoor all movie Anil kapoor 68 birthday हिंदी में मनोरंजन की खबरें Anil Kapoor Birthday anil kapoor birthday special
      
Advertisment