जब अमिताभ बच्चन के सामने माधुरी ने उतार दिया था अपना ब्लाउज, इंटीमेट सीन का किस्सा हुआ वायरल

Madhuri Dixit Amitabh Bchachan: हाल ही में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक किस्सा चर्चा में आ गया है. जी हां,एक फिल्म में एक सीन की वजह से एक्ट्रेस को बाहर कर दिया गया था.

Madhuri Dixit Amitabh Bchachan: हाल ही में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक किस्सा चर्चा में आ गया है. जी हां,एक फिल्म में एक सीन की वजह से एक्ट्रेस को बाहर कर दिया गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
When Madhuri took off her blouse front of Amitabh Bachchan know the intimate scene story......

Madhuri Dixit Amitabh Bchachan

Madhuri Dixit Amitabh Bchachan: अब फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करना काफी आम बात हो गई है. या फिर यूं कहे कि अब तो इंटीमेंट सीन के बिना फिल्में बनना ही बंद हो गई हैं. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था, जब एक्ट्रेसेस को इंटीमेंट सीन करने से घबराहट होती थी. कई बार ऐसा होता है था कि इस तरह सीन में एक्टर्स अनकंफर्टेबल हो जाते थे और वो उसे करने से मना कर देते थे, जिसके वजह से कई बार स्टार्स और 
डायरेक्टर के बीच अनबन भी हो जाती है. 

Advertisment

दरअसल, माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन फिल्म 'शनाख्त' में काम करने वाले थे. इस फिल्म के शूट के पहले ही दिन कुछ ऐसा गया था कि माधुरी को फिल्म से बाहर कर दिया था. इसके बाद डायरेक्टर भी उनसे नाराज हो गए थे. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा. 

इस एक्टर ने सुनाया था किस्सा

आपको बता दें कि टीनू आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'शनाख्त' के बारे बात की. उन्होंने माधुरी से जुड़ा किस्सा सुनाया था. टीनू ने बताया कि, 'एक सीन था, जिसमें अमिताभ बच्चन को चेन से बांध गया था. वो माधुरी को बचने के लिए आते हैं, मगर गुंडे उन्हें पकड़ लेते हैं. उसके बाद सीन में माधुरी को गुंडो को सामने आना होता है और कहना था कि चेन से बंधे शख्स पर अटैक क्यों कर रहे हो जब महिला सामने है.'

माधुरी को उतारना था अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउज

टीनू ने आगे बताया कि 'उन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करते समय ही बता दिया था कि एक सीन ऐसा होगा जिसमें उन्हें अपना ब्लाउज उतरना है. हम आपको ब्रा में दिखाएंगे. आपको किसी घास से कवर भी नहीं किया जाएगा, क्योंकि आप अपने पार्टनर को बचाने के लिए खुद को ऑफर कर रही हो. पहले तो माधुरी सीन करने के लिए मान गई थीं मगर सीन शूट कजे दौरान उन्होंने मना कर दिया था'.

उन्होंने आगे बताया कि, 'ये सीन पहले दिन शूट होना था. माधुरी ने इसे करने से मना कर दिया. जब मैंने माधुरी से पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि ये सीन नहीं करना है. मैंने कहा- सॉरी आपको करना होगा. उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद मैंने कहा- पैकअप करो फिल्म को छोड़ दो मैं शूटिंग कैंसिल कर रहा हूं.' उस समय अमिताभ बच्चन ने इस सिचुएशन को संभाला. उन्होंने टीनू आनंद को शांत करवाया उसके बाद टीनू की सेक्रेटरी आई और उन्होंने कहा माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर के सौतेले भाई होते प्रतीक बब्बर, शबाना और जावेद को लेकर एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Madhuri Dixit हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress madhuri dixit Madhuri Dixit Amitabh Bchachan Madhuri Dixit amitabh bachchan movie madhuri dixit remove blouse in front of amitabh
      
Advertisment