/newsnation/media/media_files/2025/05/12/WmzqeHTIEzZ5CZKduhm7.jpg)
Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar
Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar: दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर एक बार फिर चर्चा में हैं. जी हां, प्रतीक ने अपनी जिंदगी और परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. उन्होंने बताया कि वो फरहान अख्तर के सौतेली भाई होने वाले थे. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
प्रतिक बब्बर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में प्रतिक बब्बर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि उनकी मां स्मिता पाटिल के निधन के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर उन्हें गोद लेना चाहते थे. इंटरव्यू में बातचीत में प्रतीक ने कहा, 'हाल ही में मुझे पता चला है कि मेरी मां के निधन के बाद शबाना आजमी जी और जावेद अख्तर साहब मुझे गोद लेना चाहते थे. मैं थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड था.'
प्रतीक आगे हंसते हुए बोले, 'अगर ऐसा होता तो आज मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई होता. मुझे अपने बारे में ये नई चीजें पता चली हैं और क्या है बताओ? ये होता तो पता नहीं मैं कैसी जिंदगी जी रहा होता? कई सारी चीजें हैं, जो मुझे अपने बारे में पता चली हैं. बचपन में मेरी कस्टडी को लेकर भी लड़ाई हुई थी. मैं उस समय बहुत छोटा था, रो रहा था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ हो क्या रहा है? लोग मुझे एडॉप्ट करना चाहते थे.
कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से हो गया था निधन
हाल ही में मुझे अपने बारे में ये भी पता चला कि मेरी मां ने मुझे 'मिर्च मसाला' (1987) के सेट पर कंसीव किया था. प्रतीक ने बताया कि उनकी मां की सभी सहेलियों के मन में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है.' आपको बता दें कि प्रतीक के जन्म के बाद कॉम्प्लिकेशन्स होने की वजह से उनकी मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. उस वक्त स्मिता पाटिल की उम्र सिर्फ 31 साल थी.
ये भी पढ़ें: मां श्वेता की तरह दिखने से पलक तिवारी ने किया इंकार, उम्र को लेकर कह डाली ये बात