मां श्वेता की तरह दिखने से पलक तिवारी ने किया इंकार, उम्र को लेकर कह डाली ये बात

Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari: पालक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी से तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'मैं उनकी तरह नहीं दिखती'.

Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari: पालक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी से तुलना होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'मैं उनकी तरह नहीं दिखती'.

author-image
Uma Sharma
New Update
Palak Tiwari denies looking like her mother Shweta Tiwari actress this is not unfair ........

Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari

Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari: जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. जी हां, पलक ने कई म्यूजिक एल्बम की हैं, तो वहीं उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली है. इस फिल्म में लोगों ने पलक की एक्टिंग की खूब तारीफ की. इसी बीच अब पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से लगातार तुलना किए जाने के बारे में बात की है.

Advertisment

पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में मां श्वेता से लगातार तुलना किए जाने पर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी मां का करियर शानदार और सफल रहा है, जबकि वह अभी अपने करियर की शुरुआत में हैं. ऐसे में उनकी मां से तुलना करना सही नहीं है.

'मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं'

पलक तिवारी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इस पर चुप रहना ही बेहतर समझती हूं और मां पर ही छोड़ देती हूं. उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना आधी उम्र के किसी व्यक्ति से की जाए - यह सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं भी उनके जैसी बनूं. अगर मैं दर्शकों से उनके जितना जुड़ पाती हूं, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.'

एक्शन फिल्मों पर पलक ने कही ये बात

वहीं पलक ने गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'रोमियो एस 3' के बारे में भी बात की. एक्शन ड्रामा को शूटिंग के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इस बारे में पूछे जाने पर पलक ने बताया, 'एक्शन फिल्में मजेदार होती हैं और इसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिल्म में काम करना मेरे लिए रोमांचक रहा.' आपको बता दें कि ‘रोमियो एस 3’ 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें पलक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, ठाकुर अनूप सिंह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: बेटे को देख अमृता सिंह को आती है सैफ अली खान की याद, इब्राहिम बोलें- 'ये डरावना है'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shweta Tiwari Glamorous Look shweta tiwari daughter Shweta Tiwari career Palak Tiwari Shweta Tiwari Shweta Tiwari Palak Tiwari looks palak tiwari news palak tiwari interview Palak Tiwari Glam Looks Palak Tiwari family actress palak tiwari Palak Tiwari Palak Tiwari On Comparison With Mother Shweta Tiwari
Advertisment