'मैंने बहुत झेला है, ऐसा किसी लड़की के साथ न हो', जब अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद सदमे में चली गई थीं करिश्मा कपूर

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement: जब करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटी थी, तो एक्ट्रेस को काफी बड़ा सदमा लगा था, जिसके बारे में उन्होंने बात भी की थी.

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement: जब करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटी थी, तो एक्ट्रेस को काफी बड़ा सदमा लगा था, जिसके बारे में उन्होंने बात भी की थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
when Karisma Kapoor went into shock after her engagement with Abhishek Bachchan broke she said this

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement

Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement: कभी बॉलीवुड के चर्चित कपल रहे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए. जी हां, दोनों का करीब पांच साल तक गहरा रिश्ता रहा. दोनों की साल 2002 में की सगाई भी हुई थी. उस समय करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं. लेकिन कुछ ही महीनों बाद ये सगाई टूट गई, जिसे करिश्मा ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव बताया था.  चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इसके बारे में क्या कुछ कहा था? 

Advertisment

करिश्मा कपूर ने बताया सगाई टूटने का दर्द

एक पुराने इंटरव्यू में करिश्मा ने अपने उस दौर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'इस साल की शुरुआत मेरे लिए बेहद दर्दनाक थी. मुझे खुद अपने दुख और दर्द से जूझना पड़ा. मुझे लगता है कि समय सबसे अच्छा मरहम होता है, जो कुछ भी हुआ मैं उससे समझौता कर चुकी हूं. मैं अपनी भावनाओं को संभालने के लिए तैयार नहीं थी. जीवन हमें अलग-अलग परिस्थितियां देता है, हमें उनके साथ चलना पड़ता है.'

करिश्मा ने इस कठिन समय में परिवार के समर्थन को भी याद किया और कहा, 'अगर मेरे माता-पिता, बहन करीना, दादी कृष्णा राज कपूर, मेरी दोनों बुआएं रीमा जैन और रितु नंदा और मेरे करीबी दोस्त मेरे साथ न होते तो मैं इस सदमे से बाहर नहीं आ पाती.' उन्होंने आगे कहा था, 'मैं मीडिया को इतना समझदार और सपोर्टिव होने के लिए थैंक्यू देना चाहती हूं. सभी ने मुझे अकेला छोड़ दिया.' 

अमिताभ बच्चन ने भी बताई थी सगाई टूटने की वजह

वहीं इस ब्रेकअप के पीछे की सच्चाई सिर्फ अभिषेक और करिश्मा ही जानते हैं. हालांकि, 2005 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन ने इस पर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'रिश्ते बनते हैं और टूटते भी हैं. यह किसी भी युवा के लिए दुखद हो सकता है, और परिवार के लिए भी. हम नहीं चाहते कि ऐसा हो, लेकिन अगर परिस्थितियां मिलन के लिए अनुकूल नहीं होतीं तो बेहतर है कि अलग-अलग रास्ते अपनाएं.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर के बेटे को दिया धक्का , वायरल हुआ बदसलूकी का वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan karishma kapoor Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Engagement Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Love Story
      
Advertisment