/newsnation/media/media_files/2025/06/20/salman-khan-bodyguard-did-shameful-act-with-aamir-khan-son-junaid-now-misbehavior-video-viral-2025-06-20-13-41-08.jpg)
Salman Khan bodyguard did shameful act with Aamir son
Salman Khan Bodyguard Pushes Aamir khan Son Junaid: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हुआ. 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं इससे पहले बीते दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने मुंबई में अपनी फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की थी जिसमें बीटाउन के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.
फिल्म की स्क्रीनिंग में सलमान खान ने भी एंट्री ली थी. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जब सलमान खान वहां एग्जिट ले रहे होते हैं, तो आमिर खान के बेटे जुनैद को सलमान के नजदीक जाने की कोशिश करते हुए देखा गया, लेकिन भाईजान के बॉडीगार्ड्स उन्हें पहचान नहीं पाते हैं और उन्हें दूर हटने को कहते हैं. इस दौरान का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान और जुनैद का वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में सलमान खान को 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के बाद बाहर आते हुए देखा जा सकता है. वहीं भाईजान की सुरक्षा के लिए उन्हें चारों तरफ से बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ है. ऐसे में जब जुनैद भाईजान के नजदीक आने लगते हैं, तो उनके गार्ड्स उन्हें रोक देते हैं और
सलमान आगे बढ़ते हुए बाहर निकल जाते हैं.
यूजर्स के रिएक्शन
अब ऐसे में ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कई लोग सलमान खान के बॉडीगार्ड्स का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनपर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा नहीं करना चाहिए.' वहीं एक ने लिखा, 'ये तो बदसलूकी है.' तो वहीं एक ने भाईजान की सिक्योरिटी की तारीफ करते हुए लिखा, 'वो किंग है बॉलीवुड का.' एक ने लिखा, 'जुनैद को बॉडीगार्ड्स नहीं जानते होंगे, जैसे विक्की के साथ भी हुआ था. '