करिश्मा कपूर के पैदा होने पर दादा राज कपूर नहीं गए थे अस्पताल, पोती की शक्ल देखने के लिए रख दी ये अजीब सी शर्त

Kapoor Family: करिश्मा कपूर जब पैदा हुई थीं, तब उनके दादा राज कपूर ने उन्हें देखने से पहले एक ऐसी शर्त रख दी थी, जिसके बारे में जानकर आप सब चौंक जाएंगे.

Kapoor Family: करिश्मा कपूर जब पैदा हुई थीं, तब उनके दादा राज कपूर ने उन्हें देखने से पहले एक ऐसी शर्त रख दी थी, जिसके बारे में जानकर आप सब चौंक जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-04-22T181343.727

पोती के पैदा होने पर राज कपूर ने रखी थी अजीब शर्त

 Kapoor Family: सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली अभिनेता राज कपूर ने पर्दे पर कभी आवारा बनकर तो कभी श्री 420 और कभी छलिया बनकर इंडस्ट्री में कई दशकों तक राज किया. राज कपूर ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जो आज भी लोगों के दिल में बसे हैं. राज कपूर वो अभिनेता थे, जिन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के नक्शेकदम पर चलकर फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. भारतीय सिनेमा में राज का बड़ा योगदान रहा है. हालांकि हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं, बल्कि हम उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप सब चौंक जाएंगे. 

Advertisment

पोती के पैदा होने पर रखी थी अजीब शर्त

ये किस्सा जुड़ा है राज कपूर की पोती करिश्मा कपूर से, जिनके जन्म के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि आपको जानकर यकीन नहीं होगा. यूं तो करिश्मा कपूर अपने दादा राज कपूर की सबसे फेवरेट पोती थीं. इसकी एक वजह ये भी थी कि वह अपने परिवार की सबसे बड़ी थीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब करिश्मा कपूर का जन्म हुआ था, तब उनके दादा राज कपूर अपनी पोती को देखने अस्पताल नहीं गए थे. राज कपूर ने अपनी पोती की शक्ल देखने से पहले एक अजीब शर्त रखी थी, जिसकी खुलासा हाल ही में खुद करिश्मा की मां बबीता कपूर ने राज कपूर की बायोग्राफी “द वन एंड ओनली शोमैन” में शेयर किया.

बबीता ने किया खुलासा

बबीता ने बताया कि जब करिश्मा का जन्म हुआ, तब पूरा कपूर परिवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौजूद था, लेकिन राज कपूर नहीं आए थे, क्योंकि उन्होंने कहा था कि वो तब तक पोती की सूरत नहीं देखेंगे जब तक उसकी आंखें नीली नहीं होंगी. लेकिन सौभाग्य से करिश्मा की आंखें हूबहू राज कपूर जैसी गहरी नीली थीं, और जब उन्हें ये बात पता चली तो वह फौरन अस्पताल अपनी पोती से मिलने पहुंचे थे.  

दादा के काफी करीब थीं करिश्मा

वहीं ऋतु नंदा ने अपनी किताब में बताया कि जब करिश्मा छोटी थीं अपने दादा के काफी करीब थीं. वह अक्सर अपने दादा के साथ टाइम स्पेंड किया करती थीं. यही वजह है कि आज भी करिश्मा को दादा को याद कर रोते हुए देखा जाता है. कई शोज के दौरान वह दादा राज कपूर को याद कर भावुक होती नजर आ चुकी हैं.   

ये भी पढ़ें- 'महाभारत' पर आमिर खान ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब शुरू होगा काम, कई डायरेक्टर्स होंगे फिल्म का हिस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें karishma kapoor Raj kapoor babita kapoor Kapoor family
      
Advertisment