'महाभारत' पर आमिर खान ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब शुरू होगा काम, कई डायरेक्टर्स होंगे फिल्म का हिस्सा

Aamir Khan Mahabharat: आमिर खान ने हाल ही में ये अनाउंस किया है कि वह 'महाभारत' को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी चर्चा साल 2018 से हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्टिंग और राइटिंग प्रोसेस पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

Aamir Khan Mahabharat: आमिर खान ने हाल ही में ये अनाउंस किया है कि वह 'महाभारत' को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी चर्चा साल 2018 से हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्टिंग और राइटिंग प्रोसेस पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-22T163757.022

आमिर 'महाभारत' बनाने की कर रहे तैयारी

Aamir Khan Mahabharat: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं . आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपने करियर की शुरूआत की थी. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक आमिर के अभिनय का सफर जारी है .अब तक आमिर खान 'गजनी', 'दंगल', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि इस वक्त आमिर खान 'महाभारत' को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर चर्चा में है, उन्होंने हाल ही में इसपर बात करते हुए बताया है कि ये उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट है , जिसपर वह जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं.

आमिर 'महाभारत' बनाने की कर रहे तैयारी

Advertisment

इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, 'महाभारत पर मैं इस साल काम शुरू करने की उम्मीद कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह ‘महाभारत’ को ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह कई हिस्सों में बनाना चाहते हैं.लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह तुरंत शुरू नहीं होगा, क्योंकि राइटिंग में समय लगेगा. वहीं आमिर ने ये भी बताया कि वह इस फिल्म को अपने बैनर के तले प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि आमिर ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक ये डिसाइड नहीं किया है कि वो इसमें एक्ट करेंगे या नहीं.

आमिर ने कहा कई डायरेक्टर्स की पड़ेगी जरूरत

आमिर ने आगे कहा कि उनकी टीम ये कॉल लेगी कि किस कैरेक्टर के लिए कौन ठीक होगा. आमिर ने  ये भी कहा कि वह खुद इस फिल्म का डायरेक्शन नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और पूरी कहानी बताने के लिए कई फिल्मों की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि महाभारत की कहानी को एक फिल्म में बताया जा सकता है. इस पर कई फिल्में बनेंगी. मैं इसे बड़े स्केल पर देख रहा हूं. इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इसे बनाने के लिए हमें कई डायरेक्टर्स की जरूरत पड़ सकती है.’

आमिर का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं और इसमें आमिर फिर से दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगे. उनके अलावा इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी होंगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम होकर इस एक्ट्रेस ने जो किया उसपर नहीं होगा भरोसा, महादेव के लिए है दिल में गहरी आस्था

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Aamir Khan Mahabharat Aamir Khan dream project Aamir Khan Mahabharat big plan
Advertisment