मुस्लिम होकर इस एक्ट्रेस ने जो किया उसपर नहीं होगा भरोसा, महादेव के लिए है दिल में गहरी आस्था

Muslim Actress have faith in Hindu religion: इस वक्त एक मुस्लिम एक्ट्रेस केदारनाथ जोने को लेकर खूब ट्रोल हुई. एक्ट्रेस ने बताया कि शिव में उनकी गहरी आस्था है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने संतोषी माता के 16 व्रत भी रखे हैं.

Muslim Actress have faith in Hindu religion: इस वक्त एक मुस्लिम एक्ट्रेस केदारनाथ जोने को लेकर खूब ट्रोल हुई. एक्ट्रेस ने बताया कि शिव में उनकी गहरी आस्था है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने संतोषी माता के 16 व्रत भी रखे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-22T160223.680

मुस्लिम एक्ट्रेस ने धर्म को लेकर की बात

Muslim Actress have faith in Hindu religion: मनोरंजन जगत में कई ऐसे सेलेब्स है जो मुस्लिम होकर भी हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं. इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई सेलेब्स का नाम शामिल है, जो मुस्लिम होकर भी हिंदुओं के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो मुस्लिम होकर प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दौरे करते नजर आते हैं. इसमें टाॅप पर सैफ अली खान की लाजली सारा अली खान का नाम शामिल है, जो अक्सर केदारनाथ , काशी, अमरनाथ से लेकर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाती रहती हैं. हालांकि इसको लेकर उन्हें लोग काफी ट्रोल भी करते हैं, लेकिनि ट्रोलिंग का उनपर कोई असर नहीं पड़ता है.

मुस्लिम एक्ट्रेस ने धर्म को लेकर की बात

Advertisment

इसी बीच अब सारा के अलावा एक और एक्ट्रेस इन दिनों मुस्लिम होकर केदारनाथ जाने को लेकर ट्रोल हो रही है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने धर्म और आस्था को लेकर खुलकर बात की. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नुसरत भरूचा की, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में धर्म के बारे में खुलकर बात की है.

महादेव की हैं परम भक्त

नुसरत भरूचा ने भगवान में आस्था के बारे में अपनी राय रखते हुए कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन वह  महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं, शिव पर उनकी अटूट आस्था है. इतना ही नहीं नुसरत ने आगे खुलासा किया कि वे संतोषी माता के 16 शुक्रवार के व्रत भी रख चुकी हैं. और उन्होंने नोवेना भी रखे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें न्यूमरोलॉजी में बहुत यकीन है. इसीलिए उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया था.

केदारनाथ जाने को लेकर कही ये बात

वहीं जब इस दौरान उनसे ये भी पूछा गया कि वे केदारनाथ क्यों गई थीं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने का बहुत मन था मैं वहां जाकर शिवजी का आशीर्वाद लेना चाहती थी, वहां की एनर्जी को फील करना चाहती थी. उन्होंने ये भी कहा कि केदारनाथ जाकर उन्होंने वहां काफी सुकून महसूस किया था. वहां काफी देर बैठकर उन्होंने वहां की एनर्जी फील की.

वैष्णो देवी माता के भी कर चुकी हैं दर्शन 

अपने इस इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने ये भी बताया कि वे वैष्णो देवी माता के मंदिर पूरे 13 किलोमीटर ट्रैक की चढ़ाई करके थीं. वहीं माता रानी के दर्शन करने के बाद दूसरे दिन चलकर ही वापस आई थीं. जब उनसे ट्रेलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे मंदिर भी जाएंगीं और अगर समय मिला तो वह पांच वक्त की नमाज भी पढ़ेंगी.

ये भी पढ़ें- 'मर्यादा भूल गया था', ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद अनुराग कश्यप ने अब मांगी माफी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Nushrratt Bharuccha nushrratt bharuccha kept 16 fasts of Santoshi Maa nushrratt bharuccha follow hindu dharm nushrratt bharuccha bowed her head in Kedarnath
Advertisment