'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ गईं भारत में रहने वाली ईरानी एक्ट्रेस, तो भड़की मधुरा नाईक ने कर दी ऐसी-तैसी

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हाल ही में विदेशी से आई भारत में रहने वाली एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं अब मधुरा नायक ने भी एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है.

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हाल ही में विदेशी से आई भारत में रहने वाली एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं अब मधुरा नायक ने भी एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-09T132455.652

मधुरा नाईक ने मंदाना करीमी की लगा दी क्लास

Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं. जिसकी शुरुआत सिंधु जल समझौते को रद्द करन से हुई, जो अब 'ऑपरेशन सिंदूर' तक पहुंच गई है. बीते 17 दिनों में भारत ने पाकिस्तान को दहला कर रख दिया है, जिसका जश्न पूरा देश मना रहा है. हालांकि इसी बीच  विदेश से आई एक एक्ट्रेस जो 16 सालों से भारत में रह रही हैं, उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया कि वह लोगों के निशाने पर आ गईं. 

Advertisment

मंदाना करीमी क्यों हो रहीं ट्रोल?

ये एक्ट्रेस ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस मंदाना करीमी हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक पोस्ट शेयर कर लिखा-  'भारत पाकिस्तान पर बम गिरा रहा है और कश्मीर में बच्चों और आम लोगों की हत्या हो रही है.' बस एक्ट्रेस अपने इसी पोस्ट को लेकर लोगों के हत्थे चढ़ गईं और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को देश छोड़कर ईरान जाने तक के लिए भी कह दिया. वहीं मंदाना के इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस मधुरा नाईक ने भी एक पोस्ट शेयर कर उन्हें लताड़ लगाई है. जबकि मंदाना बीते दिन एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई भी दे चुकी हैं मगर बावजूद इसके अब मधुरा नाईक ने उनकी क्लास लगा दी है. 

MixCollage-09-May-2025-01-22-PM-3594

मधुरा नाईक ने लगा दी क्लास

मधुरा नाईक ने मंदाना करीमी के पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा है- 'ये बेहद परेशान करने वाला और पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कि एक ईरानी महिला, उसी देश को बदनाम करने की हिम्मत कर रही जिसने उसे सम्मान, आदर के साथ मेजबानी की है. उन्होंने लेटेस्ट पब्लिक स्टेटमेंट में भारत पर पाकिस्तानी कश्मीर पर बमबारी करने का झूठा आरोप लगाया गया है और हमारी सिविलाइजेशन को हिंदुत्व फासीवाद के रूप में लेबल किया गया है. उनका ये बयान न केवल फैक्ट्स के रूप से गलत है बल्कि कलह को भड़काने के उद्देश्य से खतरनाक प्रोपेगेंडा में भी डूबा हुआ है.भारत नफरत भरे भाषण, राष्ट्र-विरोधी प्रचार या सांस्कृतिक बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेगा, न ही अपने नागरिकों से और निश्चित रूप से उन लोगों से जो यहां मेहमान के रूप में रहते हैं. भारत माता की जय.' मधुरा नाईक का मंदाना को लेकर किया गया ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है. काफी लोग उनके इस पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं. 

ये भी पढे़ं-'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच इस एक्ट्रेस के सपने में आए शहीद कर्नल पिता, बोलीं -'वो भी युद्ध लड़ रहे'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Mandana Karimi Iranian model Mandana Karimi Operation Sindoor operation sindoor in hindi mandana karimi controversy Madhura Naik
      
Advertisment