'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच इस एक्ट्रेस के सपने में आए शहीद कर्नल पिता, बोलीं -'वो भी युद्ध लड़ रहे'

Bollywood Actress Father Fight India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद किया है. जिन्होंने भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध में लड़ाई लड़ी थी.

Bollywood Actress Father Fight India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद किया है. जिन्होंने भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध में लड़ाई लड़ी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
celina jaitly father fight india pakistan war in 1971.........

Bollywood Actress Father Fight India-Pakistan War

Bollywood Actress Father Fight India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड की कई फिल्मों में कम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके पिता भारतीय सेना में थे और उन्होंने भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध में लड़ाई लड़ी थी. इसके साथ ही उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'वह युद्ध में घायल हो गए थे'

आपको बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस कि बात कर रहे हैं उनका नाम है सेलिना जेटली. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली के नाम पर पोस्ट लिखा और भारत-पाकिस्तान के तनाव पर भी प्रतिक्रिया दी है. सेलिना जेटली ने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कल रात, मैंने अपने दिवंगत पिता कर्नल विकर्म कुमार जेटली (एसएम) को लेकर सपना देखा कि उन्हें उनकी टीम टाइगर बुलाती थी.

वह 1971 के युद्ध में सिर्फ 21 वर्ष की उम्र में शामिल हुए थे. इस दौरान वह युद्ध में घायल हो गए थे. उनके पैर गोलियों से घायल हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आई और वह मैदान में डटकर खड़े रहे.

'शांति की कीमत खून से चुकाई जाती है'

उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता धरती के एक सच्चे सपूत थे. मैं रात में अचानक से उठी और सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ा. मुझे 
आश्चर्य हुआ, वो अभी भी पहरा दे रहे थे? निधन के बाद भी? मुझे नहीं पता. शायद ये सब मेरे दिमाग में चल रहा है. लेकिन, मैं एक सैनिक की बेटी के रूप में जानती हूं कि शांति की कीमत खून से चुकाई जाती है. एक सैनिक की आत्मा कोई जाति, रंग, नाम और धर्म नहीं जानती. वो हम सबकी रक्षा करता है, फौलाद की तरह.'

वहीं सेलिना ने आगे लिखा, 'अगली बार जब आप किसी सैनिक का अपमान करें. उसके परिवार का मजाक उड़ाएं, धोखा दें तो याद रखें कि वे खड़े हैं सीमा पर और जाग रहे हैं तभी आप सो सकें.' एक्ट्रेस ने कहा, 'पापा हमेशा कहते थे, अगर आप किसी सैनिक का सम्मान करना चाहते हैं तो ऐसे भारतीय बनिए जो बलिदान देना जनता हो! ये मत भूलिए कि हमारे सशस्त्र बल हमारी शांति और सुरक्षा के लिए खड़े हैं. जय हिंद!'

ये भी पढ़ें: पवनदीप राजन की भयानक कार एक्सीडेंटके बाद ICU से पहली तस्वीर हुई वायरल, दर्द में भी मुस्कुराते आए नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें India Pakistan War Celina Jaitly Celina Jaitly twitter Celina Jaitly husband Celina Jaitly Instagram india-pakistan war 1971 India Pakistan War news India Pakistan War Blackout Bollywood Actress Father Fight India-Pakistan War celina jaitly father fight india pakistan war in 1971
      
Advertisment