/newsnation/media/media_files/2025/05/09/7lafb5OWLdyREWIIEGwe.jpg)
पवनदीप को आया होश
Pawandeep Rajan Health Update: सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का बीते दिन अहमदाबाद के पास भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था. खबरों के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पवनदीप की कार रविवार देर रात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े कैंटर से टकरा गई. इस इस दुर्घटना में पवनदीप राजन क गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच अब हाल ही में सिंगर की आईसीयू से पहली तस्वीर सामने आई है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है.
पवनदीप को आया होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवनदीप को सर्जरी के तीन दिन बाद होश आ गया है और वह पूरी तरह खतरे से बाहर हैं. सामने आई आईसीयू से उनकी पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं सिंगर किस तरह से बेड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में पवनदीप के चेहरे पर चोटों का दर्द नजर आ रहा है और वह काफी कमजोर भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस हालत में भी वह मुस्कुराते दिख रहे हैं. वहीं तस्वीर में उनके बगल में डाॅक्टर भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो सिंगर का इलाज कर रहे हैं. पवनदीप की आईसीयू से सामने आई इस तस्वीर में उन्हें होश में देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सिंगर की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
पवनदीप के बारे में
बता दें कि पवनदीप रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें के विनर रह चुके हैं. इस शो के बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं. उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं. वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं.
ये भी पढ़ें- 'परिवार में किसे खोना चाहते हो?', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच स्वरा भास्कर ने किया ऐसा पोस्ट