गोविंदा के पैदा होते ही मुस्लिम से हिंदू बनीं मां ने लिया था ऐसा फैसला, नाराज पिता ने बेटे को अपनाने से ही कर दिया था इंकार

Govinda: क्या आप जानते हैं कि जब गोविंदा पैदा हुए थे, तब उनके पिता ने उन्हें गोद में लेने तक से इनकार कर दिया था. इसकी वजह गोविंदा की मां का एक बड़ा फैसला लेना था. जिसकी सजा गोविंदा को मिली थी.

Govinda: क्या आप जानते हैं कि जब गोविंदा पैदा हुए थे, तब उनके पिता ने उन्हें गोद में लेने तक से इनकार कर दिया था. इसकी वजह गोविंदा की मां का एक बड़ा फैसला लेना था. जिसकी सजा गोविंदा को मिली थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (89)regre

गोविंदा की मां ने लिया था ये फैसला

Govinda: 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'शोला और शबनम', 'आंखें', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन', 'दीवाना मस्ताना', जैसी कई फिल्मों के जरिए गोविंदा दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं. अपने जमाने में वह बाॅलीवुड के हीरों नबर वन कहलाते थे. जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने वाले गोविंदा उस दौर में टिकटविंडो पर फिल्म को बेचने वाला कम्पलीट पैकेज कहलाते थे. हां, वो बात अलग है कि अब गोविंदा फिल्मों से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं लेकिन फिर भी वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. 

गोविंदा के जन्म से नाराज थे पिता

Advertisment

वैसे तो गोविंदा का करियर कब शुरू हुआ और किस तरह उन्होंने अपने करियर को तबाह कर लिया ये सारी बातें तो आप सब जानते ही होंगे. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि जब गोविंदा का जन्म हुआ था तो उस दौरान उनकी मां ने एक ऐसा फैसला ले लिया था, जिसकी सजा गोविंदा को उनके पिता ने दी थी. इसकी वजह से एक्टर के पिता ने जन्म के बाद उन्हें गोद में लेने तक से इनकार कर दिया था. जानिए क्यों? 

गोविंदा की मां ने लिया था ये फैसला

दरअसल, गोविंदा की मां निर्मला देवी जन्म से मुस्लिम थीं, पहले उनका नाम नजमा था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और हिंदू बन गईं और नाम बदलकर निर्मला देवी रख लिया. वहीं जब गोविंदा का जन्म होने वाला था तो उनकी मां ने साध्वी बनने का फैसला किया. इसके बाद गोविंदा की मां ने अपने पति से दूरी बना ली थी. इस बात से गोविंदा के पिता को नाराजगी थी. उनको लगता था गोविंदा के कोख में होने के कारण ही उनकी पत्नी ने साध्वी बनने का फैसला किया. ऐसे में जब गोविंदा का जन्म हुआ तो उनके पिता ने उन्हें गोद लेने तक से इंकार कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद जब परिवार ने समझाया तो पिता ने सभी गिले-शिकवे दूर कर दिए.  

ये भी पढ़ें- जब विवेक पंगेनी की दुल्हन बनी थीं सृजना, दिल थाम कर देखे दोनों के वेडिंग की झलक, कितने खुश थे कपल

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda एंटरटेनमेंट न्यूज Bollywood Actor Govinda Actor Govinda birthday family of govinda Govinda mother
Advertisment