/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Farah Khan-d61843d1.jpg)
Farah Khan On Kids
Farah Khan On Kids: जैसा कि हम सभी जानते हैं फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साथ ही वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी अक्सर स्टार्स के घर जाती हैं और उनके साथ बातचीत करती हैं. फैंस को उनकी वीडियोज काफी पसंद भी आती हैं. वहीं एक बार उन्होंने अपने बच्चों को लेकर कुछ ऐसी बात कही थी, जिसके बाद चर्चा में आ गईं थीं. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ये बात?
फराह के बच्चों का धर्म
आपको बता दें कि फराह खान ने 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी की थी. वहीं उनका कन्यादान शाहरुख खान ने किया था और फिर वह 43 की उम्र में IVF के जरिए तीन बच्चों की मां बनी थीं. फराह खान 15 अगस्त, 2023 में अपने तीनों बच्चों की फोटो पोस्ट की थी और उसमें लिखा था, '50% हिंदू.. 25% मुस्लिम.. 25% पारसी.. 100% भारतीय हैं.'
रोजा और नमाज
इसके अलावा, फराह खान न एक यूजर के सवाल पर कहा था, 'मैं नामज नहीं पढ़ती लेकिन रोजा रखती हैं और कमाई का अपना कुछ हिस्सा दान में भी देती हूं, जो कि जकात है.' उन्होंने कहा था, 'मैं लोगों से अच्छा बर्ताव करती हूं और ईमानादारी के साथ खूब मेहनत करती हूं और मुझे लगता है कि दिन में 5 बार नमाज पढ़ने से ज्यादा अच्छा ये करना है.'
शादी न करने का पछतावा
वहीं बता दें कि फराह खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक एक्टर से शादी न करने का अब पछतावा हो रहा है. और वो कोई और नहीं, बल्कि जावेद जाफरी हैं. जी हां, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ जावेद जाफरी के घर गई थीं वहां उनका आशियाना देखकर वह एकदम शॉक्ड हो गईं. फराह खान ने जावेद जाफरी से कहा, 'जावेद, तेरे से ही शादी कर लेती मैं यार अगर ये घर मिल रहा होता मेरे को.'