/newsnation/media/media_files/2025/06/18/New Project ss-14e9f68b.jpg)
रुपाली गांगुली सांप से खेलती आईं नजर
Rupali Ganguly viral photos: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं. वैसे तो रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. लेकिन इस शो ने उन्हें कभी न भूलने वाली पहचान दिलाई है. आज इस शो की बदौलत रुपाली ने कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. इस शो के कारण रुपाली गांगुली अक्सर खबरों का हिस्सा बनी ही रहती हैं.
रुपाली गांगुली सांप से खेलती आईं नजर
हालांकि इस वक्त रुपाली गांगुली के चर्चा में आने की वजह उनकी कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें वह जहरीले सांप से खेलने से लेकर कई खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख लोग हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं. टीवी की सीधी सादी बहू का ये अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि रुपाली गांगुली के वायरल हो रहे इन खतनाक स्टंट वाली फोटोज का राज क्या है.
खतरों से खेलती दिखीं टीवी की बहू
आपको बता दें कि रुपाली गांगुली साल 2009 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में हिस्सा ले चुकी हैं. इस सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था. ऐसे में रुपाली गांगुली की जहरीले सांप से खेलने से लेकर कई खतरनाक स्टंट की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो इसी शो के दौरान की है. इस शो में टीवी की संस्कारी बहू का काफी बोल्ड अवतार देखने को मिला था. वायरल हो रही तस्वीरों में आप रुपाली गांगुली को पानी में स्टंट करते हुए भी देख सकते हैं. वहीं एक तस्वीर में वह हाथ में येलो कलर का सांप लिए उसके साथ खेलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में वह आसमान में स्टंट करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें लोगों को इस वक्त हैरान कर रही है.
ये भी पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार में बेसुध होकर गिरती दिखीं मनारा, छोटी बहन मिताली ने इस तरह संभाला