/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Mannara chopra was seen falling unconscious during her father funeral her sister Mithali handled her-f519d470.jpg)
Mannara Chopra Video Viral
Mannara Chopra Video Viral: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के सिर से पिता का साया उठ गया. आपको बता दें कि उनके पिता और वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस दुखद घटना ने पूरे चोपड़ा परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनारा के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे. वहीं उनका अंतिम संस्कार आज 18 जून दोपहर को हुआ. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पिता के अंतिम सफर के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसे में इन्हीं में से मनारा चोपड़ा का भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई उनके लिए परेशान होता नजर आ रहा है.
पिता के गम में बेसुध नजर आईं मनारा चोपड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर मनारा चोपड़ा की एक वीडियो सामने आई है, जो उनके पिता के अंतिम संस्कार की है. इस वीडियो में मनारा पिता के जाने से बेहद दुखी नजर आ रही हैं. आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे मनारा पिता के गम में बेसुध नजर आ रही हैं.
वीडियो देख फैंस को हुई मनारा की चिंता
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मनारा हाथ जोड़कर वहां खड़ी होती हैं, तो अचानक से वो गिरने लगती हैं. इसके बाद वो तेज तेज रोने लगती हैं. इसके बाद उनकी छोटी बहन मालती उन्हें संभालती हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस इस वीडियो को देखकर मनारा की काफी चिंता कर रहे हैं और उन्हें खुद को संभालने के लिए भी कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फूफा जी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची प्रियंका और परिणीति, जानिए इसकी वजह