फूफा जी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची प्रियंका और परिणीति, जानिए इसकी वजह

Mannara Chopra Father Last Rites: सोशल मीडिया पर मनारा चोपड़ा के पिता के अंतिम सफर के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें चोपड़ा परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं.

Mannara Chopra Father Last Rites: सोशल मीडिया पर मनारा चोपड़ा के पिता के अंतिम सफर के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें चोपड़ा परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka chopra and Parineeti chopra did not attend their uncle Mannara Chopra Father funeral know r

Priyanka Chopra Parineeti Chopra did not attend their uncle funeral

Priyanka Chopra Parineeti Chopra did not attend their uncle funeral: प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा ने 16 जून 2025 को मुंबई में अपने पिता रमन राय हांडा को खो दिया. उनका अंतिम संस्कार आज (18 जून) दोपहर 1 बजे अंबोली अंधेरी के श्मशान घाट पर होना था. हालांकि, आखिरी समय में जगह बदल दी गई है. इसकी जानकारी मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के पिता के अंतिम सफर के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें चोपड़ा परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

बेहद इमोशनल दिखाई दी मनारा चोपड़ा 

इन वीडियोज में से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें मनारा चोपड़ा अपने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही बाकी की वीडियोज में मनारा चोपड़ा और उनकी बहन बेहद इमोशनल दिखाई दे रही हैं. 

परिणीति चोपड़ा के पापा

इन्हीं में से एक वीडियो में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पापा भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के भाई भी इस दौरान वहां पर नजर आ रहे हैं. 

नहीं आईं प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा 

वहीं बता दें कि अपने फूफा जी के अंतिम संस्कार में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा नहीं पहुंची हैं. इसकी वजह से ये बताई जा रही है कि दोनों एक्ट्रेस अपने काम के सिलसिले में देश से बाहर हैं, जिसकी वजह से वो यहां नहीं पहुंच पाईं हैं. लेकिन बीते दिन प्रियंका चोपड़ा ने अपने फूफा जी को एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. 

ये भी पढ़ें: मनारा-मिताली चोपड़ा ने निभाया बेटे का फर्ज, उठाई पिता की अर्थी, दोनों बहनों के नहीं थमे आंसू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mannara Chopra Father Death Mannara Chopra Father Last Rites Priyanka Chopra Parineeti Chopra did not attend their uncle funeral
      
Advertisment