मनारा-मिताली चोपड़ा ने निभाया बेटे का फर्ज, उठाई पिता की अर्थी, दोनों बहनों के नहीं थमे आंसू

मनारा चोपड़ा पिता के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस का पिता के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो रही है.

मनारा चोपड़ा पिता के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद इमोशनल नजर आईं. एक्ट्रेस का पिता के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage

पिता के अर्थी को पकड़कर रोती दिखीं मनारा-मिताली

Mannara Chopra Father Last Rites: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के पिता और वरिष्ठ वकील रमन राय हांडा का बीते दिनों 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस दुखद घटना ने पूरे चोपड़ा परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनारा के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे. वहीं मनारा चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिता के निधन की खबर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि 'मेरे पिता हमारे परिवार के लिए ताकत थे. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को यानी दो दिन बाद मुंबई में किया जाएगा.'

Advertisment

मनारा-मिताली ने निभाया बेटे का फर्ज

वहीं आज मनारा के पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शरू हो चुकी है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई है. एक वीडियो देख तो हर किसी का कलेजा फट रहा है, जिसमें मनारा चोपड़ा और उनकी छोटी बहन मिताली अपने पिता की अर्थी को उठाकर चलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर पिता के खोने का गम साफतौर पर दिखाई दे रहा है.

 दोनों बहन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वहीं एक वीडियो में दोनों बहन फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं. दोनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा. मनारा चोपड़ा अपने आपको संभालने की पूरी कोशिश कर रही हैं, जबकि उनकी छोटी बहन मिताली पिता को खोने से काफी टूटी नजर आईं.  पिता के पार्थिव शरीर को देखकर मिताली के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. इन दोनों के साथ बाकी चोपड़ा कजिन भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं मनारा चोपड़ा के पिता की अंतिम यात्रा में  प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी नजर आए. कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपने काम की वजह से अपने फूफा जी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. 

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की मां-बहन का स्टारडम पड़ा 14 साल की भांजी के सामने फीका, समारा की ये हरकत खींच ले गई पैप्स का सारा ध्यान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news mannara chopra mannara chopra family Mannara Chopra big boss Mannara Chopra Father Passes Away Mannara Chopra Father Death Mannara Chopra father Mannara Chopra Father Last Rites
      
Advertisment