रणबीर कपूर की मां-बहन का स्टारडम पड़ा 14 साल की भांजी के सामने फीका, समारा की ये हरकत खींच ले गई पैप्स का सारा ध्यान

Samara Sahni viral Video: रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी हाल ही में अपनी दादी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पपाराजी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा होने लगी.

Samara Sahni viral Video: रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी हाल ही में अपनी दादी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पपाराजी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा होने लगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project  dc vds vd

समारा के वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Samara Sahni viral Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की भांजी समारा साहनी (Samara Sahni) एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस वीडियो में समारा अपनी दादी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा साहनी के साथ के मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर आती हुई दिख रही हैं. इस दौरान पैप्स ने समारा को अपने कैमरे में कैद किया. वहीं समारा ने भी पैप्स को कॉन्फिडेंटली होकर बिंदाज अंदाज में जमकर पोज दिया. हालांकि इस बीच समारा ने कुछ ऐसा भी किया है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गई हैं. 

Advertisment

समारा के वीडियो ने जीता फैंस का दिल

दरअसल, समारा ने रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त पैपराजी से हंसते हुए बातें करते भी नजर आईं. उन्होंने पैपराजी से पूछा आप कैसे हो? यहां तक की उन्होंने पैपराजी से उनका नाम भी पूछा और फिर गुड नाइट बोला.वहीं समारा की इस हरकत को उनकी मां रिद्धिमा बगल में खड़ी होकर देखती रही. कई बार रिद्धिमा ने समारा को गाड़ी में बैठने के लिए कहती भी दिखीं, लेकिन वो पैप्स के साथ बात करने में इतनी बिजी दिखीं कि उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. अब समारा का पैप्स संग ये याराना लोगों का काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर मजकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रिद्धिमा की बेटी बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि समारा का वीडियो इतना चर्चा में आया है. एक बार पहले जब वो अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर थीं, तब भी उन्होंने पैपराजी को पोज दिए थे. वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अटकलों को और बढ़ा दिया है. वहीं खबरों की माने तो समारा बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. इस बात की पुष्टि खुद उनकी मां रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान की थी. रिद्धिमा ने कहा था कि 110% सैम फिल्मों में एक्टिंग करेंगी और वो ये करना चाहती है. उन्होंने ये भी कहा था, 'एक्टिंग सैम के खून में है.' 

ये भी पढे़ं- संजय कपूर का तीसरी पत्नी संग कैसा था रिश्ता? प्रिया सचदेव ने पति के बारे में लिखी थी ऐसी बात, पोस्ट हुआ वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor latest entertainment news Neetu Kapoor Riddhima Kapoor Ranbir Kapoor Niece Samara Sahni who is Samara Sahni
      
Advertisment