/newsnation/media/media_files/2025/06/26/when-ekta-kapoor-stories-ruled-tv-you-too-can-refresh-the-memories-of-the-90s-2025-06-26-14-15-39.jpg)
Ekta Kapoor TV Shows
Ekta Kapoor TV Shows: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर को ‘डेली सोप क्वीन’ कहा जाता है. जी हां, उन्होंने भारतीय टेलीविजन को एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स दिए हैं जैसे कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसम से. उनके सीरियल सिर्फ देखे नहीं जाते थे, बल्कि महसूस किए जाते थे. हर 90s किड के लिए ये कहानियां उनके बचपन का हिस्सा बन गई थीं, उनका ड्रामा, उनकी म्यूज़िक, उनके किरदार, वो सब हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी में बस गए थे. ऐसे में चलिए आज हम आपको इस खबर में उनके कुछ ऐसे ही सीरियल्स के बारे में बताते हैं, आज तक लोगों के मन में बसे हुए हैं.
हम पांच
ये सीरियल एक अतरंगी फैमिली कॉमेडी वाला था, जिसमें पांच तूफानी बेटियां थीं, एक परेशान पिता और एक ऐसी बीवी की तस्वीर जो बोलती थी. हम पांच ने पहली बार हमें दिखाया कि कैसे एकता कपूर मस्ती और चार्म को एक साथ परोस सकती हैं. बिना ज़्यादा कोशिश के हंसी दिलाई और 90s को मिला उसका पहला आइकोनिक टीवी परिवार.
कसौटी जिंदगी की
लाल दुपट्टा, बारिश और किस्मत से बिछड़े आशिक, कसौटी ज़िंदगी के सच्चा दिल टूटने वाला ड्रामा था, वो भी स्लो मोशन में. एकता की कहानी ने अनुराग-प्रेरणा को हर घर का अपना बना दिया और इसका गाना ऐसा था कि बजते ही लोगों की आंखें भर आती थीं.
कहानी घर घर की
इस शो से एकता ने घर-परिवार की सोच ही बदल दी. पार्वती भाभी कोई आम किरदार नहीं थीं, वो तो हर घर की आदर्श बहू बन गई थीं. शो में भर-भर के संस्कार थे, लेकिन कभी बोर नहीं किया. घर के रिश्तों की खींचतान और भावनाओं को ऐसे दिखाया कि लगा जैसे अपनी ही कहानी चल रही हो, लेकिन दिल छू लेने वाली.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
इंडियन टीवी सीरियल्स की असली शुरुआत यही थी. क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने सिर्फ टीआरपी ही नहीं, रात के खाने की बातें भी अपने कब्जे में ले ली थीं. तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में एकता ने हमें ऐसी बहू दी जो नर्म भी थी और जरूरत पड़ने पर सख्त भी. वहीं अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है.
कसम से
कसम से में एकता ने इमोशन्स का थोड़ा अलग, थोड़ा फिल्मी रास्ता पकड़ा. बानी की कहानी थी प्यार, धोखा और अंदर से मजबूत रहने की. इसका गाना सुनते ही दिल भारी हो जाता था, और कहानी में इतना दम था कि सीधा दिल छू जाती थी. उस दौर के नौजवान दर्शकों के लिए, जो पहली बार इतने गहरे जज़्बात टीवी पर देख रहे थे, ये शो बिल्कुल अपना सा लगने लगा.
ये भी पढ़ें: कभी तेजाब डालने की दी धमकी, तो कभी सिगरेट से जलाया हाथ, इस एक्ट्रेस ने अपने पति की ऐसे खोली थी पोलपट्टी