कभी तेजाब डालने की दी धमकी, तो कभी सिगरेट से जलाया हाथ, इस एक्ट्रेस ने अपने पति की ऐसे खोली थी पोलपट्टी

Tv Actress Faced Domestic Abuse: हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं टीवी की उस पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में जिसने अपने पति की गंदी निगाहों पर सवाल उठाया था.

Tv Actress Faced Domestic Abuse: हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं टीवी की उस पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में जिसने अपने पति की गंदी निगाहों पर सवाल उठाया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
this tv actress exposed her husband she said she threatened to throw acid burnt hands with cigarett

Tv Actress Faced Domestic Abuse

Tv Actress Faced Domestic Abuse: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने शादी के बाद कई ऐसी चीजें झेली हैं, जिन्हें वो भूल नहीं पाते हैं. इनमें कई एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में हम भी आपको इस खबर में टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बहुत कुछ झेला है. वहीं उन्होंने इस पर खुलकर बात भी की है. चलिए आपको बताते हैं. 

Advertisment

कौन है वो एक्ट्रेस?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की, जिन्होंने अपनी पहली शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. बता दें, एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपने एक्स हसबैंड राजा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया  कि वह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.

औरतों पर डालता था बुरी नजर

आपको बता दें कि श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही रिश्ते में दरारें आने लगीं. एक्ट्रेस के मुताबिक, राजा देर रात नशे में घर लौटता था और उन्हें गालियां देता था. इतना ही नहीं, वो दूसरी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करता और सेट पर भी औरतों पर बुरी नजर डालता था.

एक घटना का जिक्र करते हुए श्वेता ने बताया कि जब वह राजा की बहन की शादी में प्रेग्नेंट हालत में गई थीं, तब भी उन्होंने अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा. जब उन्होंने इस बारे में राजा से बात करने की कोशिश की, तो राजा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़ीं.

तेजाब फेंकने की धमकी

श्वेता के अनुसार, राजा के कई अफेयर थे, और जब भी उन्होंने इस पर सवाल उठाया, तो वह हिंसा पर उतर आता. एक्ट्रेस ने बताया कि राजा ने कई बार उनकी कलाई पर जलती सिगरेट से उन्हें जलाया. इतना ही नहीं, उन्हें तेजाब फेंकने की धमकी तक दी गई.

डर के साए में जी रही थी पलक तिवारी

इन सबके बीच उनकी बेटी पलक तिवारी भी डर के साए में जी रही थी. श्वेता ने कहा कि राजा अक्सर पलक को डरा-धमकाकर जान से मारने की धमकी देता था. हालांकि, श्वेता ने कभी पलक को अपने पिता से मिलने से रोका नहीं, लेकिन पलक खुद ही अपने पिता से मिलना नहीं चाहती थी. श्वेता तिवारी ने 2012 में इस रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला लिया और तलाक ले लिया. 

ये भी पढ़ें: जब डिंपल कपाड़िया की लाल बिकिनी भी इस दिग्गज नेता को नहीं दे पाई टक्कर, चुनाव में ऐसे हुआ था सिनेमा का इस्तेमाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shweta tiwari affair Shweta Tiwari Ex Husband Shweta Tiwari Shweta Tiwari Faced Domestic Abuse
Advertisment