Dimple Kapadia Red Bikini: भारतीय राजनीति में चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और रणनीतिक टकराव आम बात रही है. वहीं कई बार इन रणनीतियों में बॉलीवुड का सहारा भी लिया गया है, ताकि जनता का ध्यान खींचा जा सके या मोड़ा जा सके. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा 1977 में देखने को मिला था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक अनोखा तरीका अपनाया. तो फिर चलिए हम आपको इस किस्से के बारे में डिटेल में बताते हैं.
डिंपल कपाड़िया की 'बॉबी' बनी थी राजनीतिक हथियार
साल 1977 में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी रैली आयोजित की गई थी, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण होना था. उस दौर में वाजपेयी अपने बेबाक और प्रभावशाली भाषणों के लिए जाने जाते थे और देशभर से लोग उन्हें सुनने के लिए आते थे. ऐसे में इसी दिन इंदिरा गांधी सरकार ने टेलीविजन पर डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म बॉबी का ब्रॉडकास्ट करवा दिया.
बता दें, ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और इसमें डिंपल कपाड़िया के बोल्ड सीन, खासतौर पर लाल बिकिनी में उनका लुक, उस समय बेहद चर्चा में आया था. माना जाता है कि सरकार का मकसद यह था कि लोग घर पर रुककर फिल्म देखें और रैली में न जाएं, जिससे विपक्ष की सभा को कमजोर किया जा सके.
अटल बिहारी वाजपेयी का जादू था बरकरार
हालांकि, सरकार की ये रणनीति कारगर नहीं रही. जी हां, रैली शाम 4 बजे शुरू हुई थी और अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण रात 9 बजे शुरू हुआ, तब तक भीड़ अपनी जगह पर डटी रही. लोगों ने उनका पूरा भाषण सुना और उसके बाद ही वहां से लौटे. यानी की डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी और उनकी लाल बिकिनी भी अटल बिहारी वाजपेयी का जादू कम नहीं कर पाई. और उन्हें टक्कर देने में पीछे रह गई.
वहीं ये घटना न केवल भारतीय राजनीति की दिलचस्प रणनीतियों में गिनी जाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनता किस तरह से नेताओं से जुड़ती है और सिनेमा का कितना गहरा प्रभाव समाज और राजनीति पर पड़ सकता है.
फिल्म 'बॉबी' का जादू
आपको बता दें कि बॉबी फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था. यह फिल्म ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी को लेकर बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. खास बात यह थी कि यह डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म थी, और उन्होंने अपने बोल्ड लुक से सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को जिसने दिया था राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार, उसकी जिंदगी में रहा बड़ा ड्रामा, अफेयर और मर्डर केस ने बदल दी थी किस्मत