लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

जब डिंपल कपाड़िया की लाल बिकिनी भी इस दिग्गज नेता को नहीं दे पाई टक्कर, चुनाव में ऐसे हुआ था सिनेमा का इस्तेमाल

Dimple Kapadia Red Bikini: चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उस किस्से के बारे में, जब डिंपल कपाड़िया बिकिनी पहनी थी और हर तरफ बवाल मच गया था.

Dimple Kapadia Red Bikini: चलिए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उस किस्से के बारे में, जब डिंपल कपाड़िया बिकिनी पहनी थी और हर तरफ बवाल मच गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
When Dimple Kapadia red bikini gave tough competition to Atal Bihari Vajpayee cinema was used in ele (1)

Dimple Kapadia Red Bikini

Dimple Kapadia Red Bikini: भारतीय राजनीति में चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और रणनीतिक टकराव आम बात रही है. वहीं कई बार इन रणनीतियों में बॉलीवुड का सहारा भी लिया गया है, ताकि जनता का ध्यान खींचा जा सके या मोड़ा जा सके. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा 1977 में देखने को मिला था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक अनोखा तरीका अपनाया. तो फिर चलिए हम आपको इस किस्से के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

डिंपल कपाड़िया की 'बॉबी' बनी थी राजनीतिक हथियार

साल 1977 में रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी रैली आयोजित की गई थी, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण होना था. उस दौर में वाजपेयी अपने बेबाक और प्रभावशाली भाषणों के लिए जाने जाते थे और देशभर से लोग उन्हें सुनने के लिए आते थे. ऐसे में इसी दिन इंदिरा गांधी सरकार ने टेलीविजन पर डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म बॉबी का ब्रॉडकास्ट करवा दिया. 

बता दें, ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और इसमें डिंपल कपाड़िया के बोल्ड सीन, खासतौर पर लाल बिकिनी में उनका लुक, उस समय बेहद चर्चा में आया था. माना जाता है कि सरकार का मकसद यह था कि लोग घर पर रुककर फिल्म देखें और रैली में न जाएं, जिससे विपक्ष की सभा को कमजोर किया जा सके.

अटल बिहारी वाजपेयी का जादू था बरकरार

हालांकि, सरकार की ये रणनीति कारगर नहीं रही. जी हां, रैली शाम 4 बजे शुरू हुई थी और अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण रात 9 बजे शुरू हुआ, तब तक भीड़ अपनी जगह पर डटी रही. लोगों ने उनका पूरा भाषण सुना और उसके बाद ही वहां से लौटे. यानी की डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी और उनकी लाल बिकिनी भी अटल बिहारी वाजपेयी का जादू कम नहीं कर पाई. और उन्हें टक्कर देने में पीछे रह गई.

वहीं ये घटना न केवल भारतीय राजनीति की दिलचस्प रणनीतियों में गिनी जाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनता किस तरह से नेताओं से जुड़ती है और सिनेमा का कितना गहरा प्रभाव समाज और राजनीति पर पड़ सकता है.

फिल्म 'बॉबी' का जादू

आपको बता दें कि बॉबी फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था. यह फिल्म ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी को लेकर बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. खास बात यह थी कि यह डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म थी, और उन्होंने अपने बोल्ड लुक से सभी को चौंका दिया था.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को जिसने दिया था राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार, उसकी जिंदगी में रहा बड़ा ड्रामा, अफेयर और मर्डर केस ने बदल दी थी किस्मत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Atal Bihari Vajpayee latest entertainment news Dimple Kapadia हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dimple Kapadia Red Bikini Bobby Film
      
Advertisment