बाॅलीवुड फिल्मों में जिन सीन्स को देख कर आप लोगों का मनरोजंन होता है, क्या आप जानते हैं कि उस सीन के लिए एक्टर और एक्ट्रेस को कितने जोखिम उठाने पड़ते हैं? खासकर एक्ट्रेसेस को. उन्हें किसिंग सीन या फिर इंटिमेट सीन करने के दौरान खुद को मेंटली प्रिपेयर करना पड़ता है, तब जाकर वह इस तरह से सीन्स शूट कर पाते हैं. हालांकि जब बारी शूटिंग पर कपड़े उतारने की आती है, तो फिर उस वक्त एक्ट्रेसेज की क्या हालत होती है. इसका अंदाजा आप हमारी इस स्टोरी से लगा सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के सामने ब्लाउज उतारने की शर्त रख दी थी, इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है.
साल 1989 से जुड़ा है ये किस्सा
ये किस्सा साल 1989 में आई फिल्म ‘शनाख्त’ का है टीनू आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित की डायरेक्टर संग तू-तू मैं-मैं हो गई थी. दोनों के बीच इतनी तीखी बहस हो गई कि उन्होंने माधुरी को लगभग फिल्म से निकाल ही दिया था.
इस सीन को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, हुआ ये था कि इस फिल्म का एक सीन था, जिसमें अमिताभ बच्चन को गुंडे जंजीरों में बांध लेते है. वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं. ऐसे में माधुरी को इस बीच आकर गुंडों से कहना था कि- ‘जंजीरों में बंधे अकेले आदमी पर क्या हमला करना, जब उनके सामने एक औरत खड़ी है.’
डायरेक्टर ने की एक्ट्रेस से ब्लाउज उतारने की मांग
फिल्म के डायरेक्टर ने इस घटना के बारे में बात करते हुए एक इटंरव्यू के दौरान ये दावा किया था कि उन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करने से पहले ही पूरा सीन समझा दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार अपना ब्लाउज उतारना है. हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे. और मैं इस दौरान तुम्हें घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे नहीं छिपाउंगा. क्योंकि इस सीन में आपको अमिताभ को बचाने के लिए खुद को गुंडों के सामने पेश करना है. इसलिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीन है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. माधुरी ने इस सीन को करने के लिए हामी भर दी थी.’
अमिताभ ने की समझाने की कोशिश
हालांकि टीनू के मुताबिक जब पहले दिन ये सीन शूट किया जाना था, माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था. जब डायरेक्टर ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि, 'मैं यह सीन नहीं करना चाहती.’ माधुरी की इसी बात को सुनकर डायरेक्टर बौखला गए और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म को अलविदा कहने के कह दिया. बाद में अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर को समाझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘छोड़ दो, अगर उसे कोई आपत्ति है…’ इसपर टीनू ने कहा था कि, ‘अगर उसे आपत्ति थी, तो उसे फिल्म साइन करने से पहले ऐसा करना चाहिए था.’ हालांकि बाद में माधुरी ने ये सीन शूट किया था.
ये भी पढ़ें- 59 साल के सलमान खान ने पेड़ पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, लोग करने लगे फिटनेस की तारीफ