Salman Khan Shuts His Trollers In Complete Style With His Fitness Video: सुपरस्टार सलमान खान, हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'सिकंदर' की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म के ख़राब रिस्पांस और पुअर कलेक्शन नंबर की वजह से सलमान के फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं, इतना ही नहीं, कुछ ने सलमान खान की फिटनेस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब, सलमान खान ने अपने फार्म हाउस से एक वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाकर रख दिया है
सलमान ने दिखाया फिटनेस का नमूना
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'बेरी आपके लिए अच्छी है'. क्लिप में सलमान आसानी से जामुन के पेड़ पर चढ़ते और पनवेल में अपने फार्महाउस पर ताजे जामुन तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान ने 'सिकंदर' फिल्म का लोकप्रिय गीत 'हम आपके बिना' जोड़ा था.
फैंस ने दिए अपने रिएक्शंस
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/screenshot-2025-04-11-194923-503131.png)
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/screenshot-2025-04-11-194911-252111.png)
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/screenshot-2025-04-11-195140-114728.png)
जैसे ही यह वीडियो आया, इंटरनेट पर हलचल मच गई, सलमान की फुर्ती देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'भाई आपकी फिटनेस बहुत अच्छी है आप पेड़ पर चढ़ सकते हैं और मैं अल्लाह से दुआ करता हूं आप हमेशा ऐसे ही फिट रहते हैं पर जिस पेड़ पर आप चढ़े हों उसकी डाल बहुत कमजोर होती है टूट जाती है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'सच में आप सबके दिलो की जान है तभी तो लोग आपको भाईजान बुलाते हैं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में भाई पेड़ चढ़ रहे हैं या इनके फिटनेस पर ट्रोल करने वाले 4 मंजिल नहीं चढ़ सकते बिना लिफ्ट के. (इस उम्र में भाई पेड़ों पर चढ़ रहे हैं और जो लोग उनकी फिटनेस पर उन्हें ट्रोल करते हैं वे चार मंजिल भी नहीं चढ़ सकते)' एक यूजर ने लिखा, 'ट्रोलर्स को जवाब देना कोई आपसे सीखे भाई (लोगों को आपसे सीखना चाहिए कि ट्रोल्स को जवाब कैसे देना है)'
ये भी पढ़ें:
'पिया के बाजार से' लेकर 'नशा' तक, जानें तमन्ना भाटिया के सिजलिंग आइटम सांग्स की छप्पर फाड़ फीस के बारे में