59 साल के सलमान खान ने पेड़ पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, लोग करने लगे फिटनेस की तारीफ

सलमान खान को हाल ही में उनकी फिल्म 'सिकंदर' के बाद से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था, जिसमें कुछ यूजर्स ने भाईजान कि फिटनेस को लेकर भी सवाल उठाये थे, अब सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिससे सबकी बोलती बंद हो गई है.

सलमान खान को हाल ही में उनकी फिल्म 'सिकंदर' के बाद से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था, जिसमें कुछ यूजर्स ने भाईजान कि फिटनेस को लेकर भी सवाल उठाये थे, अब सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिससे सबकी बोलती बंद हो गई है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
fvfvbfbv

Salman Khan Shuts His Trollers In Complete Style With His Fitness Video: सुपरस्टार सलमान खान, हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'सिकंदर' की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म के ख़राब रिस्पांस और पुअर कलेक्शन नंबर की वजह से सलमान के फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं, इतना ही नहीं, कुछ ने सलमान खान की फिटनेस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब, सलमान खान ने अपने फार्म हाउस से एक वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाकर रख दिया है 

Advertisment

सलमान ने दिखाया फिटनेस का नमूना

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'बेरी आपके लिए अच्छी है'. क्लिप में सलमान आसानी से जामुन के पेड़ पर चढ़ते और पनवेल में अपने फार्महाउस पर ताजे जामुन तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान ने 'सिकंदर' फिल्म का लोकप्रिय गीत 'हम आपके बिना' जोड़ा था. 

फैंस ने दिए अपने रिएक्शंस

vdvdvd

vdvdvd

fvdvdv

जैसे ही यह वीडियो आया, इंटरनेट पर हलचल मच गई, सलमान की फुर्ती देखकर उनके फैंस आश्चर्यचकित हो गए.  एक यूजर ने लिखा, 'भाई आपकी फिटनेस बहुत अच्छी है आप पेड़ पर चढ़ सकते हैं और मैं अल्लाह से दुआ करता हूं आप हमेशा ऐसे ही फिट रहते हैं पर जिस पेड़ पर आप चढ़े हों उसकी डाल बहुत कमजोर होती है टूट जाती है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'सच में आप सबके दिलो की जान है तभी तो लोग आपको भाईजान बुलाते हैं.' 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में भाई पेड़ चढ़ रहे हैं या इनके फिटनेस पर ट्रोल करने वाले 4 मंजिल नहीं चढ़ सकते बिना लिफ्ट के. (इस उम्र में भाई पेड़ों पर चढ़ रहे हैं और जो लोग उनकी फिटनेस पर उन्हें ट्रोल करते हैं वे चार मंजिल भी नहीं चढ़ सकते)' एक यूजर ने लिखा, 'ट्रोलर्स को जवाब देना कोई आपसे सीखे भाई (लोगों को आपसे सीखना चाहिए कि ट्रोल्स को जवाब कैसे देना है)'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Instagram Sikandar Actor Salman Khan salman khan sikandar promotion Salman Khan movie Sikandar salman khan sikandar review
      
Advertisment