'पिया के बाजार से' लेकर 'नशा' तक, जानें तमन्ना भाटिया के सिजलिंग आइटम सांग्स की छप्पर फाड़ फीस के बारे में

एक्ट्रेस तमन्ना भटिया इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी डांसिंग स्किल्स से भी भरपूर फेम कमाया है जिनमें उनके कई आइटम नंबर्स शामिल है.

एक्ट्रेस तमन्ना भटिया इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी डांसिंग स्किल्स से भी भरपूर फेम कमाया है जिनमें उनके कई आइटम नंबर्स शामिल है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdvcdv

Tamannaah Bhatia Fees For Her Iconic Item Songs: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, इंडस्ट्री के उन फेमस सेलिब्रिटीज में से हैं जो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते है. तमन्ना की आने वाली फिल्म 'रेड 2' से उनका हाइली एंटीसिपेटड गाना 'नशा' सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है, जो इस वक्त ट्रेंडिंग सेक्शन में भी अपनी जगह बना चुका है. इसी मौके पर चलिए जानते हैं कि इस हसीन अदाकारा ने अपने पर्टिकुलर आइटम नंबर के लिए कितनी फीस ली है.

'नशा'

Advertisment

तमन्ना भाटिया का रीसेंट रिलीज्ड ट्रैक 'नशा' सोशल मीडिया पर तेजी से व्यूज बंटोरते हुए नजर आ रहा है, जिससे साफ नजर आ रहा ही कि तमन्ना का ये दिलकश अंदाज कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर अब तक 2 मिलियन से भी अधिक व्यूज अब तक आ चुके हैं, जिसके साथ ही ये गाना लिस्ट में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस आइटम नंबर के लिए एक्ट्रेस ने 1 करोड़ रुपये की फीस ली है.

'ताकी ताकी'

साल 2013 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी, ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन तमन्ना का ‘ताकी ताकी’ सुपर हिट हो गया था, साड़ी पहनकर तमन्ना ने जो हॉटनेस दिखाई थी, उस पर फैंस का खूब प्यार बरसा था, इस आइटम नंबर को यूट्यूब पर 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना ने इस फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये के आसपास लिए, जिसमें उनके इस गाने की फीस भी शामिल थी.

'पिया के बाजार में'

साल 2014 में तमन्ना भाटिया की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हमशकल्स’ रिलीज हुई थी, इस कॉमेडी फिल्म में सब कुछ एक तरफ और तमन्ना का आइटम नंबर ‘पिया के बाजार’ एक तरफ रख दीजिए, जिसने वाकई फिल्म में थोड़ी देर के लिए ही सही पर चार चांद लगा दिए थे, इस गाने में तमन्ना के ठुमकों ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था, उनके साथ-साथ ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु भी गाने पर डांस कर रही थीं, लेकिन फैंस की नजर स्वप्न सुंदरी तमन्ना भटिया पर ही अटकी हुई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना ने इस फिल्म के लिए 30-40 लाख रुपये के आसपास की फीस ली थी.

'आज की रात'

पिछले साल तमन्ना भाटिया ने श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी एक डांस नंबर किया था, जिसने उनकी लोकप्रियता को और भी ज्यादा सातवे आसमान तक पहुंचा दिया है, फिल्म तो हिट ही थी, लेकिन तमन्ना भाटिया के गाने ने एक गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की जो अब भी सोशल मीडिया पर बरकरार है, उनके डांस स्टेप्स इतने पॉपुलर हुए हैं कि गाने सुनते ही लोग वो स्टेप्स खुद ब खुद करने लगते हैं, ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाने को करने के लिए एक्ट्रेस ने एक करोड़ रुपये की बंपर फीस ली थी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Tamannaah Bhatia Tamanna Bhatia Dance Video Tamanna Bhatia actress tamannah bhatia Tamannaah Bhatia Bollywood Tamanna bhatia songs #TamannaahBhatia Tamanna Bhatiya Tamanna
Advertisment