Athiya- KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी है. अब उनकी इस शानदार जीत की हर तरफ चर्चा हो रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें इस जीत के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी उनकी इस जीत पर कुछ इस अंदाज में उन पर प्यार लुटाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
अथिया ने यूं लुटाया पति पर प्यार
अथिया ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर राहुल की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में राहुल गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की जीत के बाद अपना बैट हवा में लहराते हुए दिख रहे हैं. आथिया ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह लड़का, उफ्फ.' इसके बाद उनका ये पोस्ट वायरल हो गया. फैंस आथिया के इस पोस्ट पर जमकर रिएक्टर कर रहे हैं और अपना प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/11/G50SIR1Z4yZVx4qWys4w.jpg)
हाल ही बने पैरेंट्स
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल हाल ही में माता-पिता बने हैं. कपल ने 24.03.2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया था, जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाई दी थी.
2023 में हुई थी कपल की शादी
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी. वहीं शादी के 2 साल बाद दोनों ने ऐलान किया था कि 2025 में उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. उन्होंने एक नोट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.' हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया था. वहीं बीते दिनों अथिया ने इंस्टा पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह केएल राहुल के साथ रोमांटिक अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. अथिया के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने जया बच्चन के रिमार्क पर तोड़ी लंबी चुप्पी, बोले 'मैंने कोई गलत काम किया है'