अक्षय कुमार ने जया बच्चन के रिमार्क पर तोड़ी लंबी चुप्पी, बोले 'मैंने कोई गलत काम किया है'

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन ने महीनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म को क्रिटिसाइज किया था, अब अक्षय ने इस पर बात करते हुए जया बच्चन की बात पर रियेक्ट किया है.

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन ने महीनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म को क्रिटिसाइज किया था, अब अक्षय ने इस पर बात करते हुए जया बच्चन की बात पर रियेक्ट किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcfdvdvf

Akshay Kumar Broke His Long Silence On Jaya Bachchan's Flop Remark On His Film: एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन ने बीते महीनों अक्षय कुमार की लोकप्रिय फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पर बात करते हुए फिल्म को उसके टाइटल के लिए क्रिटिसाइज किया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया था. अब, अक्षय कुमार ने जया बच्चन के कमेंट पर बात करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी राय जाहिर की है.

Advertisment

अक्षय ने दिया जया बच्चन के कमेंट पर जवाब 

अक्षय की आने वाली फिल्म 'केसरी 2' के प्रेस मीट इवेंट के दौरान जब जया बच्चन के जरिए की हुई टिपण्णी के बारे में पूछा तो अक्षय ने कहा 'अब अगर उन्होंने कहा है तो सही होगा, मुझे नहीं पता, अगर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है, अगर वो कह रही है तो सही होगा.'

क्या था पूरा मामला 

एक इंटरव्यू में बात करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि वह 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' शीर्षक वाली फिल्म नहीं देखेंगी, उन्होंने कहा 'फिल्म का शीर्षक देखिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी, यह कोई नाम है? क्या यह वाकई कोई नाम है?' इसके बाद जया ने बातचीत वाले सेगमेंट में वहां मौजूद दर्शकों से पूछा कि क्या वे ऐसे शीर्षक वाली फिल्म देखने जाएंगे, कुछ लोगों के हाथ उठाने के बाद जया ने कहा, 'इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं; यह बहुत दुखद है, यह तो फ्लॉप है.'

फिल्म के बारे में 

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल्स में शामिल थे.  2017 की इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और खुले में शौच के बारे में जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा था. रिलीज के बाद फिल्म को क्रटिक्स और दर्शकों से समान रूप से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था जिसके कारण, इस फिल्म ने 316.97 करोड़ रुपये  की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan toilet actress jaya bachchan Actor Akshay Kumar Jaya Bachchan Controversy toilet ek prem katha part 2 toilet ek prem katha toilet ek pem katha toilet ek prem katha box office collection
      
Advertisment