Krrish 4: बॉलीवुड की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष 4' को लेकर आए दिन कई खबरें सामने आती रहती है. ऋतिक रोशन ( (Hrithik Roshan) की फिल्म कृष के फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की लीड हीरोइन का नाम सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया है. वहीं, एक बार फिर से प्रियंका प्रिया के रोल में नजर आएंगी.
ऋतिक-प्रियंका फिर करेंगे रोमांस
प्रियंका चोपड़ा को एक बार फिर से कृष 4 में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'ऋतिक और प्रियंका की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है. ऐसे में प्रियंका के लिए कृष 4 में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं थी. इसकी वजह ये है कि फिल्म की कहानी 'कोई मिल गया' से लेकर 'कृष', 'कृष 3' और अब चौथे पार्ट में भी उसी कहानी को आगे दिखाया जाएगा.' खबर तो ये भी सामने आई है कि प्रियंका चोपड़ा इस बात से काफी प्रभावित थी कि ऋतिक रोशन इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, ऋतिक इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्देशन भी कर रहे हैं, जिसे लेकर प्रियंका काफी खुश हुई.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
कृष 4 की कहानी के बारे में बताए तो रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी. इसे मार्वल ब्लॉकबस्टर 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' से प्रेरणा लेकर बनाया जाएगा.
फिल्म के मेकर्स का ये प्लान है कि फिल्म को कई सारे टाइमलाइन्स में बनाया जाएगा, जिसमें भूतकाल से लेकर भविष्यकाल सभी में ये किरदार ट्रैवेल करेंग, जिससे बड़े खतरे को खत्म किया जा सके. ऐसे में हो सकता है कि 'कोई मिल गया' और कृष 2स 3 की भी कुछ झलक हमें देखने को मिले. वहीं, फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि ये 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'सीरियल किसर' के टैग के चलते इमरान हाशमी की शादी में आई परेशानी, एक्टर बोले-''मेरी छवि को निचोड़ा गया''