'उसने घटिया हरकत की थी', जब दीपिका पादुकोण ने खोली थी अपने एक्स की पोलपट्टी

Deepika Padukone Ex Boyfriend: एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक सीरियस रिलेशनशिप में थीं. लेकिन कई कारणों की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था.

Deepika Padukone Ex Boyfriend: एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक सीरियस रिलेशनशिप में थीं. लेकिन कई कारणों की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
when Deepika Padukone exposed her ex boyfriend actress said He did bad thing to me

Deepika Padukone exposed her ex boyfriend

Deepika Padukone Ex Boyfriend: एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं. दीपिका पादुकोण और बिजनेस टायकून विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या एक दूसरे के प्यार में पागल थे. जी हां, दोनों अक्सर पब्लिकली साथ नजर भी आते थे. लेकिन दीपिका और सिद्धार्थ का अचानक ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ कहा था. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

'उनका बर्ताव घटिया था'

दरअसल, दीपिका ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सिद्धार्थ के साथ रिश्ते को बनाए रखने की खूब कोशिश की पर उनका बर्ताव घटिया था. दीपिका ने बताया था कि उनकी सिद्धार्थ माल्या संग आखिरी डेट बहुत ही शर्मिंदगी भरी रही क्योंकि सिद्धार्थ ने उनसे बिल भरने को कहा था.

इसलिए खत्म हुआ था रिश्ता

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सिद्धार्थ माल्या कहा था, 'पिछली बार जब हम डिनर डेट पर मिले थे तो उसने मुझसे बिल का भुगतान करने के लिए कहा था. यह मेरे लिए शर्मनाक था.' एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पास इसके बाद रिश्ते को खत्म करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था, क्योंकि उस रिलेशनशिप में ऐसा कुछ रह ही नहीं गया था.

दीपिका ने बातचीत में बताया था कि 'सिद्धार्थ ने एक बार उन्हें रिक्शा से चलने को कहा. दीपिका के मुताबिक, यह चीप हरकत थी.' एक्ट्रेस ने कहा था, 'जब मैंने उससे ड्रेस मांगी, तो वह मुझे सीजन के आखिर में चल रही सस्ती सेल में ले गया और वहां पागलों की तरह मोल-भाव करने लगा.'

'मैं बहुत शर्मिंदा थी'

सिद्धार्थ माल्या के बारे में आगे बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'मैंने एक टॉप खरीदा. मैं बहुत शर्मिंदा थी. फिर उसने ताज होटल में कहा कि मैं हमारे खाने का बिल चुकाऊं और वो हमारा रिश्ते का आखिरी पल था.' वहीं, सिद्धार्थ ने एक अन्य इंटरव्यू में दीपिका को 'पागल औरत' कह दिया था. साथ ही बताया था कि वह दीपिका के सारे पैसे वापस कर देंगे.

ये भी पढ़ें: जब एक्ट्रेस पेड़ के पीछे बदलने जा रही थी कपड़े, तो अमिताभ बच्चन ने चिल्लाकर हसीना को अपने पास बुला लिया

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Deepika Padukone Ex Boyfriend Deepika Padukone Exposed Ex Boyfriend
      
Advertisment