एक औरत के चक्कर में शुरू हुई थी दो भाइयों के बीच ‘महाभारत’, श्रीदेवी की वजह से बोनी से अनिल कपूर की हुई थी जबरदस्त भिड़ंत

Brothers Fight For Actress: एक्ट्रेस के चक्कर में आपने अक्सर हीरो और विलेन को लड़ते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम आपको वो क़िस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक हसीना के लिए दो भाइयों के बीच लड़ाई हुई थी.

Brothers Fight For Actress: एक्ट्रेस के चक्कर में आपने अक्सर हीरो और विलेन को लड़ते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम आपको वो क़िस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक हसीना के लिए दो भाइयों के बीच लड़ाई हुई थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
when Anil Kapoor had fight with brother Boney kapoor because of Sridevi know full story here

Brothers Fight For Actress

Brothers Fight For Actress: बॉलीवुड के एवरयंग स्टार अनिल कपूर जितनी ज़िंदादिल शख्सियत हैं उतने ही ज्यादा दिलचस्प उनकी जिंदगी और फिल्मी करियर से जुड़े किस्से भी हैं. ऐसे ही ‘झक्कास’ किस्सों में से एक किस्सा है वो, जब अनिल कपूर गुस्से में अपने बड़े भाई बोनी कपूर से जा भिड़े थे. वो भी श्रीदेवी की वजह से. 

Advertisment

बोनी कपूर और अनिल कपूर के बीच दरार

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी की वजह से आई थी कपूर खानदान के ‘राम-लखन’ यानि बोनी कपूर और अनिल कपूर के बीच दरार. वैसे तो अनिल कपूर अपने बड़े भाई को बेहद सम्मान देते हैं. उन्हें अपना दोस्त मानते हैं. दोनों का रिश्ता इतना मजबूत है कि इस रिश्ते में मनमुटाव कम ही देखा गया है. लेकिन एक बार अनिल अपने बड़े भाई से इस कदर नराज़ हुए थे कि फिल्म की शूटिंग भी करने से इनकार कर दिया था. 

खूबसूरती पर फिदा हो गए थे बोनी कपूर

ये किस्सा है 1987 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान का. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे शेखर कपूर, जबकि बोनी कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. बोनी कपूर अपनी इस फिल्म में श्रीदेवी को हर कीमत में लेना चाहते थे. कहते हैं, कि श्रीदेवी को देख बोनी कपूर उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. बोनी कपूर उस वक्त शादीशुदा थे, फिर भी वह श्रीदेवी को देखा अपना दिल काबू में रख नहीं पाए थे.

 बोनी कपूर ने मां से भी लगवाई सिफारिश

इतना ही नहीं श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए बोनी कोई भी कीमत देने को तैयार थे और ऐसा ही उन्होंने किया भी. श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’ की हिरोइन बनाने के लिए बोनी कपूर ने उनकी मां से भी सिफारिश लगवाई. लेकिन तब भी श्रीदेवी फिल्म करने के लिए राज़ी नहीं हुई. बोनी कपूर को टालने के लिए श्रीदेवी ने 10 लाख रुपये फीस की डिमांड कर दी. जिसपर बोनी ने उन्हें 11 लाख रूपये की फीस पर फिल्म में साइन कर लिया. 

ऐसे में श्रीदेवी को 11 लाख की फीस देने की बात जब अनिल कपूर को पता चली तो वह हैरान रह गए. उनको ये बात इस कदर चुभ गई कि वो बोनी से नाराज हो गए. आखिर इस फिल्म में अनिल कपूर का भी पैसा लगा था. हांलाकि तब अनिल ने बोनी कपूर को कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके दिल में खटास आ चुकी थी. इसके बाद जब श्रीदेवी का मां बीमार हुईं और उन्हें मां का इलाज करवाने के लिए पैसों की जरुरत थी तब भी बोनी कपूर ने उन्हें मोटी रकम दी. बस इस बार अनिल कपूर चुप नहीं बैठे. वह सीधा अपने भाई से जा भिड़े. 

बोनी कपूर नाराज हुए थे अनिल कपूर

अनिल कपूर बोनी कपूर इस कदर नाराज़ हुए कि उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग पर लौटने से इंकार कर दिया. उन्होने गुस्से में फिल्म छोड़ दी थी. जिसके बाद डायरेक्टर शेखर कपूर को मोर्चा संभालना पड़ा. अनिल ने फिल्म पर लौटने के बदले दो शर्तें रख दीं. फिल्म के प्रोडक्शन का काम अपने हाथ में लेने के अलावा अनिल कपूर ने फिल्म के प्रोफिट में से भी बड़ा हिस्सा अपने लिए मांग लिया. अनिल की इन शर्तों को मान लिया गया और तब जाकर रुकी हुई ‘मिस्टर इंडिया’ एक बार फिर शुरु हो पाई. वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तब इसने कामयाबी का इतिहास रच दिया. बोनी कपूर के साथ साथ अनिल कपूर को भी जबरदस्त मुनाफा हुआ और अनिल कपूर के दिल की खटास भी खत्म हो गई. इसके बाद अनिल कपूर ने श्रीदेवी के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया. दोनों ने‘मिस्टर इंडिया’ समेत ‘जांबाज़’, ‘लम्हे’, ‘मिस्टर बेचारा’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’, और ‘रा'म-अवतार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. दोनो की जोड़ी को दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया था.

ये भी पढ़ें: इदौंर के चप्पे-चप्पे में मशहूर हैं सलमान खान के बचपन के किस्से, एक बार तो बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांध फेंक दिया था कुएं में

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Sridevi Actress Sridevi boni kapoor Brothers Fight For Actress
      
Advertisment