'ऐश्वर्या हमारे लिए बदकिस्मत', जब अमिताभ बच्चन ने अपनी बहु के लिए कही थी ये बातें

Amitabh Bachchan On Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के दौरान ऐसी खबरें उड़ी थी. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसी बातें कही थी, जो खूब चर्चा में आई थी.

Amitabh Bachchan On Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के दौरान ऐसी खबरें उड़ी थी. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसी बातें कही थी, जो खूब चर्चा में आई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
when Amitabh Bachchan said about his daughter in law Aishwarya rai is not unlucky for us

Amitabh Bachchan On Aishwarya Rai

Amitabh Bachchan On Aishwarya Rai: साल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के दौरान ये खबरें खूब फैली थी कि ऐश्वर्या मांगलिक हैं. जी हां, इतना ही नहीं इस शादी में आने वाले खतरे से बचने के लिए कथित तौर पर अभिषेक के साथ शादी करने से पहले ऐश को पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ी थी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार के लिए अशुभ हैं. जिसके बाद इन खबरों पर अमिताभ बच्चन बुरी तरह भड़क गए थे और उन्होंने इन अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब दिया था. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

'ससुर मर जाएगा'

Advertisment

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी के बाद अमिताभ ने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर अपने गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था कि, 'हर दिन कोई न कोई भविष्यवाणी होती है कि वह क्या है, उसका भविष्य क्या होगा. ये जिस घर में जाएगी उसका ससुर मर जाएगा. ऐश्वर्या हमारे लिए बदकिस्मत नहीं है जो किस्मत में है वो होगा.'

परिवार पर क्या बीत रही

उन्होंने आगे कहा था कि 'ऐश्वर्या और उनके परिवार पर क्या बीत रही है, इस बारे में किसी ने नहीं सोचा.' अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में कहा था, 'अटकलें लगाना और लिखना ठीक है, लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि ऐश्वर्या और उनका परिवार किस दौर से गुज़र रहा होगा? सबसे बुरी बात यह है कि अटकलें बंद नहीं हुई. ये हो गया, वो हो गया - सब ऐश्वर्या की वजह से.

ये कर्मकांड नहीं

'क्या उन्हें पता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक वास्तव में किस दौर से गुजर रहे हैं? शादी क्या है, बस दो लोगों के बीच का विश्वास?' यह वैज्ञानिक या कर्मकांड नहीं है. यह दो दिमागों के जुड़ने के बारे में है. ये मेरी पत्नी है और वह जीवन भर मेरी पत्नी रहेगी. बस इतना ही.'

ये भी पढ़ें: 'जब आसमान से शव बरस रहे थे', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर अमिताभ बच्चन को पोस्ट करना पड़ा भारी, भड़के नेटिजन्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Amitabh Bachchan Daughter In Law Aishwarya Rai Amitabh Bachchan On Aishwarya Rai
Advertisment