/newsnation/media/media_files/2025/06/13/JWjcpqCz92B6ZR5NKBeY.jpg)
अमिताभ बच्चन ने विमान हादसे पर क्या कहा?
Amitabh Bachchan trolled: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे. इसमें से गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 292 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों घायल हो गए. अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे के बाद से ही देश और दुनियाभर से क्या आम क्या खास हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने विमान हादसे पर क्या कहा?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा है- 'हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!' अब बिग बी का ये ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों प्रतिक्रियाएं भी इस पर सामने आने लगी हैं. लोग उनके पोस्ट को देखकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
T 5410 - हे भगवान ! हे भगवान ! हे भगवान !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2025
स्तब्ध ! सुन्न !
ईश्वर कृपा ! हृदय से प्रार्थनाएँ !
🙏
बिग बी क्यों हुए ट्रोल?
बता दें कि फैंस बिग बी को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे के 24 घंटे बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. बिग बी ने आज 13 जून 2025 दोपहर 12.45 बजे पोस्ट शेयर कर इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है. ऐसे में फैंस उनसे ये सवाल करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इतनी देरी से क्यों पोस्ट शेयर किया. यही वजह है कि फैंस अमिताभ को ट्रोल कर रहे हैं. एक नेटिजन ने इस पोस्ट पर लिखा, 'हे भगवान ! हे भगवान ! हे भगवान ! 24 घंटे बाद, जब पूरा देश रो-रो कर थक चुका था, जब आसमान से शव बरस रहे थे, जब माताएं लिपटकर रो रही थीं, तब महानायक की नींद टूटी...स्तब्ध ! सुन्न ! हृदय से प्रार्थनाएं बस इतना कह कर फिर चुप...'
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप ये जया जी से परेशान होकर कह रहे है या विमान हादसे के लिए कह रहे हैं. क्योंकि ये हादसा हुए तो 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं.', 'एक यूजर ने लिखा- थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए था. इतनी जल्दबाजी क्यों? शांति से करते पोस्ट.' एक ने लिखा- 'घटना से स्तब्ध हो या बेहोश हो गए थे क्या सर ? शायद अभी होश आया है तो आज ट्वीट कर रहे.' इसी तरह से तमाम लोग बिग बी के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- संजय कपूर थे काफी पढ़ें लिखे, तो वहीं करिश्मा थीं 8वीं फेल, दोनों की एजुकेशन में था जमीन आसमान का फर्क