/newsnation/media/media_files/2025/06/13/sliyOQ2U5xy5YQwzSrZT.jpg)
Sunjay Kapur Karisma Kapoor Education Difference
Sunjay Kapur Karisma Kapoor Education Difference: बीते दिन सिनेमा जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. आपको बता दें कि ये दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वो पोलो खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि खेल के दौरान ही अचानक संजय मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए.
आपको बता दें कि बता दें कि 29 सितंबर, 2003 को करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा बन्हि चला और दोनों ने तलाक ले लिया. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं संजय कपूर और करिश्मा कपूर की एजुकेशन के बारे में. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों की एजुकेशन में जमीन आसमान का फर्क है.
देश-विदेश से की संजय कपूर ने पढ़ाई
संजय कपूर, कपूर खानदान के सदस्य होने के साथ-साथ काफी पढ़े-लिखे भी माने जाते हैं. उन्होंने लंदन से कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और एचआर में बीबीए किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, संजय ने एमआईटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रेस्टीजियस एग्जीक्यूटिव कोर्स भी किए.
आठवीं क्लास तक पढ़ी हैं करिश्मा
वहीं दूसरी तरफ करिश्मा कपूर जो अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं, लेकिन एजुकेशन के मामले में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने सिर्फ आठवीं क्लास तक की पढ़ाई की और फिर फिल्मों में करियर बनाने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. कम उम्र में ही उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख दिया और जल्दी ही स्टार बन गईं.
हालांकि शिक्षा में अंतर होने के बावजूद दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत से सफलता हासिल की. जी हां, करिश्मा ने जहां कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अवॉर्ड्स अपने नाम किए, वहीं संजय कपूर ने भी अपने आप को बिजनेस में साबित किया.
ये भी पढ़ें: अंदर से आलीशान है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर, बालकनी से दिखता है समंदर, करोड़ों में है कीमत