अंदर से आलीशान है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर, बालकनी से दिखता है समंदर, करोड़ों में है कीमत

Shahid Kapoor House Inside Pics: शाहिद कपूर का घर किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है, जिसका इंटीरियर काफी खूबसूरत हैं. चलिए देखते हैं, करोड़ों की कीमत वाले शाहीद कपूर के घर की इनसाइड फोटोज-

Shahid Kapoor House Inside Pics: शाहिद कपूर का घर किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है, जिसका इंटीरियर काफी खूबसूरत हैं. चलिए देखते हैं, करोड़ों की कीमत वाले शाहीद कपूर के घर की इनसाइड फोटोज-

author-image
Sezal Thakur
New Update
shahid kapoor house

Shahid Kapoor House Inside Pics

Shahid Kapoor House Inside Pics: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. कपल के पास करोड़ों की दौलत है और वो अपने बच्चों के साथ लग्जरी घर में रहते हैं. एक्टर का घर किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है, जिसका इंटीरियर काफी खूबसूरत हैं. चलिए देखते हैं, करोड़ों की कीमत वाले शाहीद कपूर के घर की इनसाइड फोटोज-

Advertisment

Shahid Kapoor-Mira Rajput House Inside Photos

एक्टर शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी. अब वो अपने दोनों बच्चों, बेटी मिशा और बेटे जैन के साथ मुंबई के वर्ली इलाके के थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर में रहते हैं. 

shahid2

शाहिद और मीरा के इस डुप्लेक्स की कीमत 58 करोड़ रुपये है. कपल का ये घर स्टाइलिश और आरामदायक इंटीरियर का परफेक्ट बैलेंस है, जो  ब्लैक एंड वाइट थीम पर बेस्ड है. 

shahid6

एक्टर के घर में  एक बड़ा स हॉल है, जहां पियानो भी रखा गया है. मीरा को पियानो बजाना बेहद पसंद हैं. वहीं, डाइनिंग एरिया भी काफी रॉयल है. इसे वुडेन टेबल को वाइट लेदर चेयर्स से सजाया गया है. 

shahid1

शाहिद और मीरा का घर सी फेसिंग है. जहां से पूरे शहर की चमक दिखाई  देती है. एक्टर की बालकनी से पूरा समंदर का नजारा दिखता है. 

shahid5

मीरा राजूपत  ने अपना घर  को बेहद ही खूबसूरती से सजाया है. लविंग रूम में कई तरह की पेंटिंग्स लगाई गई है.  घर का  किचन भी सभी सुविधाओं से लैस है.

shahid7

शाहिद और मीरा ने अपने घर में एक तरफ जिम भी बना रखा है, जहां कई जिम इक्विपमेंट है. वहीं, घर में कई पौधे लगा रखे हैं, जिससे उन्हें शुद्ध और ताजा हवा मिलती है. 

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बची हर्षवर्धन की जान, पार्टी में फटे हीलियम गुब्बारे, वीडियो देख सहम गए फैंस

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद बेचैन हुए अनुपम खेर, हाथ जोड़कर नम आंखों से कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Shahid Kapoor latest news in Hindi Mira rajput shahid kapoor house
      
Advertisment