'आपके माता-पिता आपको किसी होटल में मरा हुए पाएंगे', जब अदनान सामी से डॉक्टरों ने कही थी ये बात

Adnan Sami: एक समय था जब डॉक्टरों ने अदनान सामी को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वो ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे. उनके पास 6 महीने ही हैं.

Adnan Sami: एक समय था जब डॉक्टरों ने अदनान सामी को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वो ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे. उनके पास 6 महीने ही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
when doctors told Your parents will find you dead in hotel to Adnan Sami know full story

Adnan Sami News

Adnan Sami: सिंगर अदनान सामी एक वक्त 230 किलो के हुआ करते थे. उस वक्त वो एक से बढ़कर एक हिट गाने गा रहे थे, लेकिन उनका वजन उनकी जान के लिए खतरा बन चुका था. जी हां, डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली, तो वो ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे. उनके पास 6 महीने ही हैं. हालांकि अदनान ने इस चेतावनी को इग्नोर कर दिया था. 

Advertisment

डॉक्टरों ने अदनान को दी थी चेतावनी 

आपको बता दें कि अदनान ने एक मीडिया हाउस बातचीत के दौरान उस दौर के बारे में बात की और कहा कि 'डॉक्टरों ने बताया कि मेरी हेल्थ रिपोर्ट्स बॉर्डरलाइन पर हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आपने यही लाइफस्टाइल जारी रखी तो, कोई शक नहीं कि अगर छह महीने बाद आपके माता-पिता आपको किसी होटल रूम में मरा हुए पाएंगे. ये सुनकर मुझे झटका लगा लेकिन मैं नाराज भी हो गया क्योंकि डॉक्टर ने ये बात मेरे पापा के सामने कही'. 

बेकरी की आधी चीजें खा गए थे अदनान

अदनान सामी ने आगे कहा, 'मैंने अपने पिता से कहा कि डॉक्टरों की बातों को ज्यादा सीरियस मत लीजिए, ये लोग अक्सर ड्रामा करते हैं. डॉक्टर से मिलने के बाद मैं सीधे एक बेकरी चला गया और वहां की आधी चीजें खा गया. मेरे पिता गुस्से से मुझे देख रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा, 'क्या तुम्हें भगवान से डर नहीं लगता?' उन्होंने मुझे डांटा कि मैं डॉक्टर की बातों को नजरअंदाज क्यों कर रहा हूं?'

'मैं अपना वजन कम करूंगा'

वहीं अदनान ने आगे बताया कि कैसे पिता के लिए उन्होंने वजन घटाया. सिंगर ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझसे कहा, "मैं तुमसे सिर्फ एक चीज मांग रहा हूं. कृपया ऐसा मत होने देना कि मुझे अपने ही बच्चे को दफनाना पड़े. तुम्हें मुझे दफनाना है, न कि उल्टा.' मैंने उनके आंखों में आंसू देखे और उसी वक्त वादा किया कि मैं अपना वजन कम करूंगा. फिर मैंने 120 किलो वजन घटाया.' वहीं अदनान ने बताया कि वो इतने ओवरवेट थे कि लेट कर सो नहीं पाते थे, क्योंकि मोटापा की वजह से लेटने पर उनकी सांसे बंद होने लगती थी.

ये भी पढ़ें: गोविंदा जब मरी हुई बेटी को गोद में लेकर पहुंचे थे नदीं में बहाने, रास्ते में जो हुआ वो जानकर सिहर उठेंगे आप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Adnan Sami adnan sami songs adnan sami transformation adnan sami latest news Adnan sami father adnan sami weight
      
Advertisment