/newsnation/media/media_files/2025/06/30/when-actresses-used-to-change-clothes-behind-tree-then-poonam-dhillon-started-first-vanity-van-compa-2025-06-30-14-07-56.jpg)
This Actress Start First Vanity Van Company
This Actress Start First Vanity Van Company: आज बॉलीवुड में फिल्म शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन का इस्तेमाल आम बात हो गई है. सितारों की सुविधा और आराम का एक अहम हिस्सा बन चुकी ये वैनिटी वैन कभी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा ही नहीं थी. जी हां, खासकर पुराने दौर में अभिनेत्रियों को शूटिंग के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. न तो ठीक से मेकअप की जगह होती थी और न ही कपड़े बदलने का कोई इंतजाम. लेकिन इस मुश्किल का समाधान निकाला बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने, जिन्होंने भारत में पहली बार वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट पेश किया. चलिए आपको बताते हैं आखरी कौन है वो एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस को आया वैनिटी वैन का आइडिया
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों हैं. जी हां, जब पूनम ढिल्लों ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की, तो उन्हें भी आउटडोर शूटिंग्स के दौरान कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा. इस बीच उन्हें लॉस एंजेलिस जाने का मौका मिला, जहां वो एक शूटिंग सेट पर अपने एक दोस्त से मिलने गईं. वहीं उन्होंने पहली बार वैनिटी वैन को देखा और इससे काफी प्रभावित हुईं. उन्होंने महसूस किया कि अगर ऐसा कॉन्सेप्ट भारत में लागू किया जाए तो खासकर एक्ट्रेसेस के लिए, क्योंकि आउटडोर शूटिंग्स कहीं ज्यादा आरामदायक हो सकती हैं.
ऐसे में भारत लौटने के बाद पूनम ने इस विचार को साकार करने की ठानी. साल 1991 में उन्होंने एक कंपनी के सहयोग से 25 वैनिटी वैन लॉन्च कीं और यहीं से भारत में वैनिटी वैन कल्चर की शुरुआत हुआ.
अनिल कपूर और श्रीदेवी बने पहले यूजर
वहीं बॉलीवुड में जिन सितारों ने सबसे पहले वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया, वो थे अनिल कपूर और श्रीदेवी. उस समय दोनों फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' की शूटिंग कर रहे थे और इस फिल्म में वैनिटी वैन का प्रयोग किया गया था. इसके बाद ये कॉन्सेप्ट पूरे इंडस्ट्री में तेजी से लोकप्रिय हो गया.