कभी 'गीत' बनकर तो कभी 'पू' बन करीना कपूर ने लोगों के दिलों पर किया राज, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने पूरे किए 25 साल

25 Years Of Kareena Kapoor: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार करीना कपूर आज इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं.

25 Years Of Kareena Kapoor: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार करीना कपूर आज इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kareena Kapoor completed 25 years in Bollywood actress ruled in cinema on Geet and Poo Characters

25 Years Of Kareena Kapoor

25 Years Of Kareena Kapoor: बॉलीवुड की बेहतरीन और चहेती एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर खान ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. जी हां, ठीक 25 साल पहले, 30 जून 2000 को उनकी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन करीना की एक्टिंग की उस समय काफी सराहना हुई थी. तो चलिए इस खास मौके जानते हैं करीना के उन यादगार किरदारों को, जिन्हें उन्होंने अपने अभिनय से हमेशा के लिए अमर कर दिया.

Advertisment

करियर फिल्मी सफर की शुरुआत

आपको बता दें कि करीना को करियर की शुरुआत में ही कई बड़े फिल्मों के ऑफर मिले थे. कहा जाता है कि उन्होंने सलमान खान के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' और ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' जैसी फिल्में करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 'रिफ्यूजी' से अपने सफर की शुरुआत की.

करीना कपूर के यादगार किरदार 

करीना कपूर ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. जैसे- 'कभी खुशी कभी ग़म' (2001) में उनका 'पू' का किरदार आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है. 'ओमकारा' (2006) में उन्होंने देस्देमोना से प्रेरित किरदार निभाकर आलोचकों की तारीफ पाई. इसके साथ ही शाहिद कपूर के साथ 'जब वी मेट' (2007) में 'गीत' के किरदार ने उन्हें न सिर्फ जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई, बल्कि उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिला.

वहीं करीना कपूर ने 'गोलमाल 3', 'बॉडीगार्ड', 'एक मैं और एक तू', 'वीरे दी वेडिंग' और 'गुड न्यूज़' जैसी फिल्मों में उन्होंने काफी सफल किरदार निभाए. इसके साथ ही उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' (2015) में भी एक अहम भूमिका निभाई, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.

वर्कफ्रंट और डिजिटल डेब्यू

वहीं करीना ने हाल में ही कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. 'उड़ता पंजाब' (2016) में उनका अभिनय काफी सराहा गया. वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) में वह आमिर खान के साथ नजर आईं. इसके साथ ही 2023 में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अपनी पहली स्ट्रीमिंग फिल्म 'जाने जान' से डिजिटल डेब्यू किया था, जो काफी सफल रहा. वहीं हाल ही में करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आईं, और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'दायरा' को लेकर सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय संग उड़ रही तलाक की खबरों पर आखिरकार अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ऐसी बात

kareena kapoor films हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood 25 Years Of Kareena Kapoor
Advertisment