Aishwarya Rai को प्लास्टिक कहे जाने पर भड़क गए थे अभिषेक बच्चन, दिया था ऐसा तगड़ा जवाब

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें वायरल हैं. अब अभिषेक का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय के लिए स्टैंड लिया था.

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें वायरल हैं. अब अभिषेक का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय के लिए स्टैंड लिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aishwarya Rai

Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai: बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों काफई सुर्खियों में हैं. दोनों के तलाक की अफवाहें जमकर वायरल हो रही हैं. बी-टाउन कपल ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कई इवेंट में उन्हें अलग-अलग देखा गया है जिसके बाद तलाक और अलग होने की अटकलें लगने लगी थीं. इन अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय के लिए भड़क गए हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक कहे जाने पर लोगों को लताड़ लगा दी थी. पहले लोग कहते थे कि ऐश्वर्या सिर्फ प्लास्टिक जैसी हैं वो दिखने में अच्छी हैं लेकिन उनमें कोई टैलेंट नहीं है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी ने गोली लगने से एक दिन पहले इस शख्स को किया था फोन, सलमान खान के करीबी का खुलासा

ऐश्वर्या को प्लास्टिक कहे जाने पर भड़क गए अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय के लिए स्टैंड लिया था. अभिषेक ने अपने रिश्ते, अपने फ़िल्मी करियर के बारे में बात की. जूनियर बच्चन ने उन अफवाहों पर भी तगड़ा जवाब दिया जिसमें ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक जैसा बताया गया था. ऐसा कहा गया कि दीवा सिर्फ दिखने में अच्छी हैं.

ऐश्वर्या को नहीं है अपनी खूबसूरती का घमंड
अभिषेक ने अपनी धर्मपत्नी को सपोर्ट करते हुए कहा, “वास्तव में अगर आप देखने जाएंगे  और अब मैं एक पति की तरह नहीं बोल रहा हूं, मैं एक सह-कलाकार और एक अभिनेता के रूप में बोल रहा हूं तो ऐश्वर्या ने बहुत चैलेंजिंग रोल किए हैं. उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया है. कोई भी कलाकार अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन ऐश्वर्या को इसके लिए नेगेटिव कमेंट झेलने पड़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐश्वर्या अपने लुक के बारे में कम से कम घमंडी रही हैं क्योंकि उन्होंने प्रोवोक्ड, चोकर बाली, रेनकोट और गुरु जैसी फ़िल्में की हैं जिनमें से ज़्यादातर उनकी सुंदरता पर नहीं बल्कि उनका टैलेंट देखने को मिला है."

अभिषेक बच्चन जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आएंगे. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वह एक बीमार पिता की भूमिका में हैं. वहीं ऐश्वर्या राय ग्लोबल लेवल पर फैशन शोज में देश का नाम रोशन कर रही हैं. 

Aishwarya Rai अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai AIshwarya Rai Aaradhya अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन Actress Aishwarya Rai
      
Advertisment