बाबा सिद्दीकी ने गोली लगने से एक दिन पहले इस शख्स को किया था फोन, सलमान खान के करीबी ने बताया

Baba Siddique Death: सलमान खान के दोस्त ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी को गोली लगने से एक दिन पहले उन्होंने किसे फोन किया था. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
BABA AND SALMAN

Salman Khan: Baba Siddique

Baba Siddique Death: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या (Baba Siddique Death) कर दी गई थी. उनकी मौत के बाद से पूरे देश में हलचल मच गई थी. बाबा का बॉलीवुड से बेहद तगड़ा कनेक्शन था, खासकर सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती गहरी थी.  बाबा की मौत के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकियां मिलने लगी और एक्टर की सुरक्षा बी बढ़ा दी गई थी. वहीं अब हाल ही में सलमान खान के दोस्त ने खुलासा किया है कि बाबा सिद्दीकी को गोली लगने से एक दिन पहले उन्होंने किसे फोन किया था. चलिए जानते हैं- 

Advertisment

मरने से एक दिन पहले बाबा ने किसे किया फोन

हाल ही में सलमान और बाबा सिद्दीकी के दोस्त राहुल कनाल (Rahul Narain Kanal) ने सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बाबा से जुड़े कई खुलासे किया. उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक दिन पहले रात को बाबा ने उन्हें फोन किया था. लेकिन राहुल बाबा सिद्दीकी का फोन नहीं उटा पाए थे क्योंकि उस वक्त रात के डेढ़ बज रहे थे और वो सो गए थे. उन्होंने कहा कि बाबा ने उन्हें दो बार कॉल किया था और उनसे ना बात करने का अफसोस उन्हें जिंदगी भर रहेगा. वहीं राहुल ने बाताय कि बाब सिद्दीकी बहुत अच्छे इंसान थे और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते थे. 

किसने चलाई बाबा सिद्दीकी पर गोलियां

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ और मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी, शिव कुमार उर्फ शिवा, को रविवार को बहराइच के नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने शिवा के चार अन्य साथियों को भी पकड़ लिया, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल थे. शिव कुमार ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौत हो गई. बता दें, बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. 

ये भी पढे़ं- 'अब प्रेग्नेंट हो जाउंगी…', साढ़े चार साल पहले ही शादी कर चुकी हैं 'बालिका वधू' की आनंदी?

Baba Siddique Murder Baba Siddique Death Baba Siddique Murder Update Salman Khan Baba Siddique baba siddique murder case
      
Advertisment