चारू असोपा की फाइनेंशियल प्रॉब्लम को ढोंग बताकर फंसे राजीव सेन, अब एक्स पत्नी ने दिया ऐसा करारा जवाब

charu asopa slams ex husband: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्स भाभी चारु असोपा भले ही तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन बावजूद दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आते हैं. अब हाल ही में दोनों के बीच की नोकझोंक एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

charu asopa slams ex husband: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्स भाभी चारु असोपा भले ही तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन बावजूद दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आते हैं. अब हाल ही में दोनों के बीच की नोकझोंक एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-12T160022.007

charu asopa slams ex husband: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही तलाक हो गया था. वहीं तलाक के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं. इसी बीच बीते दिनों चारू के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें वह ऑनलाइन सूट-साड़ी बेचती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि वह मायानगरी में आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, इसलिए वह वहां से अपने होमटाउन शिफ्ट हो गईं.

एक्स पत्नी को लेकर राजीव ने कही थी ये बात

Advertisment

जैसे ही चारु असोपा का आर्थिक तंगी से जूझने वाला इंटरव्यू वायरल हुआ, उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने उन्हें झूठा बता दिया. राजीव सेन ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान चारू असोपा पर तंज कसते हुए कहा कि  ' हाल ही में वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो काफी महंगी होती है. इस ट्रिप का सारा खर्चा उन्हीं ने उठाया था. वहीं वह बीकानेर में वह एक घर खरीदने वाली हैं या खरीद चुकी हैं, फिर फाइनेंशियल प्रॉब्लम कहां से आई?  अब राजीव के बयान पर चारु ने पलटवार किया है.

MixCollage-12-Apr-2025-03-57-PM-4974

चारु ने दिया करारा जवाब

चारु असोपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राजीव सेन के बयान पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है, बहुत खूब.' इतना ही नहीं इस पोस्ट को शेयर करने के तुरंत बाद चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई छोड़ने और राजस्थान शिफ्ट होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वह आर्थिक तंगी के चलते मुंबई नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वह मुंबई में लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं. इसके आगे उन्होंने राजीव के घर खरीदने के दावे पर भी रिएक्ट किया और कहा कि बीकानेर में उन्होंने एक प्रॉपर्टी ली है, लेकिन लोन पर. उनके मुताबिक जितना रेंट वह मुंबई में रहकर दे रही थीं, इतने में वह घर की ईएमआई चुका देंगी. वह घर से ही व्लॉग और बिजनेस चलाएंगी. चारु ने यह भी क्लियर किया कि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, वह बस सीरियल नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें- ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात, Krrish 4 की चर्चा के बीच कृष्णा मेहरा और प्रिया को साथ देख खुशी से झूमे फैंस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushmita Sen latest entertainment news Charu Asopa divorce Charu Asopa family rajeev sen charu asopa and rajeev sen Charu Asopa daughter Charu Asopa and Rajiv Sen divorce Charu Asopa and Rajiv Sen in abusive relationship
Advertisment