शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज
हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'
‘वसुधा’ के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन

ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात, Krrish 4 की चर्चा के बीच कृष्णा मेहरा और प्रिया को साथ देख खुशी से झूमे फैंस

Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Viral Photo: ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में निक जोनस और एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं.

Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Viral Photo: ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में निक जोनस और एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-12T140010.523

ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात

Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Viral Photo: बॉलीवुड की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष 4' को लेकर आए दिन कई खबरें सामने आती रहती है. बीते दिन खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ( (Hrithik Roshan) इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ निर्देशन भी करने जा रहे हैं. इसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी सामने आया.

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया है. वहीं, एक बार फिर से प्रियंका प्रिया के रोल में नजर आएंगी. इसी बीच अब हाल ही में ऋतिक रोशन ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात

ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के अलावा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की एकसाथ तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. अब इस तस्वीर पर लोग फिल्म 'कृष 4' को लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'अब इंतजार नहीं होता है.' एक फैन ने लिखा है, 'ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 की कहानी प्रियंका चोपड़ा को सुनाने गए.' एक फैन ने लिखा है, 'कृष्णा और प्रिया एक साथ.' बता दें कि जबसे 'कृष 4' में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी दोबारा साथ आने की खबर सामने आई है, फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. 

कैसी होगी 'कृष 4' की कहानी?

लेकिन आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है वो, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के शो की है, जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ पहुंचे थे. उन्होंने इस पोस्ट में इवेंट से जुड़ी दो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर में निक माइक लेकर परफार्म करते नजर आ रहे हैं. वहीं 'कृष 4' की कहानी की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी.

इसे मार्वल ब्लॉकबस्टर 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' से प्रेरणा लेकर बनाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि ये 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी. मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर ये प्लान बनाया है कि इसे कई सारे टाइमलाइन्स में बनाया जाएगा, जिसमें भूतकाल से लेकर भविष्यकाल सभी में ये किरदार ट्रैवेल करेंग, जिससे बड़े खतरे को खत्म किया जा सके.  

ये भी पढ़ें- इस पॉपुलर कॉमेडियन की फिल्म से रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा करेंगी डेब्यू? मां नीतू कपूर भी साथ आएंगी नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra nick jonas latest entertainment news Hrithik Roshan krrish 4 हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Saba Azad Krrish 4 shotting Priyanka Chopra Hrithik Roshan viral photo
      
Advertisment