/newsnation/media/media_files/2025/04/12/bMjtspzhgOklW30qa3k9.jpg)
ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Viral Photo: ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में निक जोनस और एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं.
ऋतिक ने की प्रियंका से मुलाकात
Hrithik Roshan And Priyanka Chopra Viral Photo: बॉलीवुड की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष 4' को लेकर आए दिन कई खबरें सामने आती रहती है. बीते दिन खबर आई थी कि ऋतिक रोशन ( (Hrithik Roshan) इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ निर्देशन भी करने जा रहे हैं. इसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी सामने आया.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया है. वहीं, एक बार फिर से प्रियंका प्रिया के रोल में नजर आएंगी. इसी बीच अब हाल ही में ऋतिक रोशन ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के अलावा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की एकसाथ तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. अब इस तस्वीर पर लोग फिल्म 'कृष 4' को लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'अब इंतजार नहीं होता है.' एक फैन ने लिखा है, 'ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 की कहानी प्रियंका चोपड़ा को सुनाने गए.' एक फैन ने लिखा है, 'कृष्णा और प्रिया एक साथ.' बता दें कि जबसे 'कृष 4' में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी दोबारा साथ आने की खबर सामने आई है, फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है.
लेकिन आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने जो तस्वीर शेयर की है वो, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के शो की है, जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ पहुंचे थे. उन्होंने इस पोस्ट में इवेंट से जुड़ी दो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर में निक माइक लेकर परफार्म करते नजर आ रहे हैं. वहीं 'कृष 4' की कहानी की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी.
इसे मार्वल ब्लॉकबस्टर 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' से प्रेरणा लेकर बनाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि ये 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी. मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर ये प्लान बनाया है कि इसे कई सारे टाइमलाइन्स में बनाया जाएगा, जिसमें भूतकाल से लेकर भविष्यकाल सभी में ये किरदार ट्रैवेल करेंग, जिससे बड़े खतरे को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें- इस पॉपुलर कॉमेडियन की फिल्म से रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा करेंगी डेब्यू? मां नीतू कपूर भी साथ आएंगी नजर