प्रीति जिंटा का क्या है प्रीतम सिंह से कनेक्शन? बाॅबी देओल की एक मजाक की वजह से फंस गई थीं एक्ट्रेस

Preity zinta Birthday special: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस का प्रीतम सिंह जिंटा से क्या कनेक्शन है.

Preity zinta Birthday special: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस का प्रीतम सिंह जिंटा से क्या कनेक्शन है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (57)sdc sd

प्रीति का क्या है प्रीतम सिंह से कनेक्शन?

Preity zinta Birthday special: प्रीति जिंटा बॉलीवुड का जाना माना नाम है. फैंस उन्हें डिंपल गर्ल के नाम से भी जानते हैं. प्रीति जिंटा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिसमें से 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.  भले ही अब एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लोगों के बीच अब भी उनका चार्म कायम है. 31 जनवरी को प्रीति जिंटा का जन्मदिन है. उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको प्रीति जिंटा के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप जानते नहीं होंगे.

प्रीति का क्या है प्रीतम सिंह से कनेक्शन?

Advertisment

दरअसल कुछ समय पहले प्रीति के नाम को लेकर ये खबरें सामने आईं थीं कि उनका असली नाम प्रीतम सिंह है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. सब ये सोचने लगे थे कि आखिर ये कैसा लड़कों जैसा नाम है. इसको लेकर प्रीति उस वक्त खबरों में छाई रही थीं. वहीं काफी चर्चा के बाद जब एक्ट्रेस ने अपने नाम के पीछे का खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया. 

 प्रीति जिंटा ने किया था खुलासा

दरअसल प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने नाम प्रीतम सिंह को लेकर हुए कन्फ्यूजन के बारे में बताया था. एक्ट्रेस  ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'आज जब मैंने एक मीडिया आर्टिकल में पढ़ा की मेरा असली नाम प्रीतम सिंह ज़िंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया . मैं आपसे यह कहना चाहती हूं की यह फेक न्यूज़ है. सच तो यह है की हमारी फ़िल्म “सोल्जर” के सेट पर बाॅबी देओल मुझे मज़ाक़ से प्रीतम सिंह बुलाते थे. फ़िल्म हिट हो गई, हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा . तब से आज तक में लोगों को बोल बोल के थक चुकी हूं कि मेरा असली नाम प्रीति ज़िंटा है और मैंने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला. आशा करती हूं की मीडिया वाले एस सफ़ाई के बाद अपनी गलती ठीक कर देगें.' 

New Pिन ि् न्िroject (56)

बॉबी देओल ने ली थी चुटकी

वहीं प्रीति जिंटा के वीडियो पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट कर उनकी चुटकी ली थी. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा था 'प्रीतम सिंह मैंने आपको ये नाम दिया क्योंकि ये आपको सूट करता है. लेकिन माफी चाहता हूं मुझे नहीं पता था कि ये लोगों को कन्फ्यूज कर देगा, लव यू माई प्रीतम सिंह.'

ये भी पढ़ें-'OMG' की साध्वी का बोल्ड अंदाज देख उड़ जाएंगे होश, कभी अपनी सादगी से जीता था लोगों का दिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Preity Zinta Bobby Deol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Preity Zinta Real Name soldier Preity Zinta Bobby Deol Film Preity Zinta Name Confusion
Advertisment