'OMG' की साध्वी का बोल्ड अंदाज देख नहीं होगा यकीन, कभी अपनी सादगी से जीता था लोगों का दिल

OMG sadhvi actress: अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG' में एक्ट्रेस पूनम झावर ने साध्वी का किरदार निभाया था. वहीं अगर आप इस एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख लेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.

OMG sadhvi actress: अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG' में एक्ट्रेस पूनम झावर ने साध्वी का किरदार निभाया था. वहीं अगर आप इस एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख लेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-30-Jan-2025-06-46-PM-3246

'ओ माय गॉड' में साध्वी बनी एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेंशन देख होंगे हैरान

OMG sadhvi actress: तीस साल पहले सुनील शेट्टी की फिल्म 'मोहरा' में नजर आईं पूनम झावर फिल्म OMG में साध्वी भी बनी थीं. तबसे वह फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में आइए हम आपको पूनम झावर के बारे में बताते हैं कि अब वह कहां हैं और क्या कर रही हैं. इसके साथ ही हम आपको उनका बदला लुक भी दिखाने वाले हैं, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेंशन देख आपके होश उड़ जाएंगे. 

पहली ही फिल्म से हुईं मशहूर

Advertisment

बता दें कि पूनम झावर 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहरा’ से डेब्यू किया था और पहली फिल्म से वह छा गई थी. इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में उनकी सादगी देख हर कोई उनपर फिदा हो गया था. इस फिल्म में पूनम झावर ने अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल किया था.हालांकि, पूनम झावर का काफी छोटा रोल था वह केवल फिल्म के 'ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार' में नजर आई थीं और अपनी इस छोटी सी झलक से ही एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.

'ओ माय गॉड' में बनी थीं साध्वी

‘मोहरा’ फिल्म में पूनम की खूबसूरती की खूब तारीफ हुई थी और ये रातों रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के बाद पूनम 'दीवाना हूं मैं तेरा', 'आंच', 'द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं वह अक्षय कुमार की फिल्म 'ओ माय गॉड' में साध्वी के किरादर में नजर आई थीं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

अब दिखती हैं इतनी बोल्ड

लेकिन आपको बता दें कि 'ना कजरे की धार' में अपनी सादगी और खूबसूरती से दर्शकों को आकर्षित करने वाली पूनम का लुक अब काफी बदल चुका है.
पूनम भले ही अब फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका ग्लैम अंदाज फैंस को चौंका देता है.कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में पूनम ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस शॉक्ड रह जाते हैं.बता दें कि पूनम मॉडलिंग की दुनिया में अब भी शामिल हैं. इसके अलावा वे प्रोडक्शन में भी उतर चुकी हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू लाडले को सीने से लगाए पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, देवोलीना भट्टाचार्जी की बेटे जाॅय संग खबूसूरत तस्वीरें वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Viral Photos latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bold Actress Poonam Jhawer mohra actress poonam jhawer actress poonam jhawer now poonam jhawer omg poonam jhawer photos
Advertisment