गोपी बहू लाडले को सीने से लगाए पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, देवोलीना भट्टाचार्जी की बेटे जाॅय संग खबूसूरत तस्वीरें वायरल

Devoleena Visits Siddhivinayak Temple With Son: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने बेटे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जिसकी झलकियां उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

Devoleena Visits Siddhivinayak Temple With Son: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने बेटे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जिसकी झलकियां उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (54)ेमे

देवोलीना बेटे के साथ पहुंची सिद्धिविनायक

Devoleena Visits Siddhivinayak Temple With Son: देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर को बेबी बाॅय को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ खुद शेयर किया था. वहीं बीते दिनों देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के जन्म के 39 के दिन बाद अपने लाडले की पहली झलक शेयर कर उसका नाम रिवील किया. गोपी बहू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटे संग फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘हमारा दिल खुशी से फूले नहीं समा रहा है. हमने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया है’.वो आगे लिखती हैं, ‘JOY से मिलिए. हमारी खुशियों का खजाना.’

Advertisment

देवोलीना बेटे के साथ पहुंची सिद्धिविनायक

वहीं बेटे का नाम रिवील करने के दो दिन बाद  देवोलीना भट्टाचार्जी जाॅय के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. सामने आईं तस्वीरों में देवोलीना चेक शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं.

 इसके साथ ही उन्होंने गले में चुनरी पहनी हुई है. इसके साथ ही तस्वीर में वह अपनी नन्ही सी जान को सीने से लगाए कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान गोपी बहू ने अपने लाडले का चेहरा नहीं दिखाया बावजूद इसके फैंस देवोलीना के बेटे पर खूब प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. 

देवोलीना के बारे में

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे जॉय के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'जय गजानन श्री गजानन.' बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग साल 2022 में  बिना किसी शोर-शराबे के कोर्ट मैरिज की थी. शाहनवाज जिम ट्रेनर हैं. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी. ऐसे में जैसे ही देवोलीना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो उनके फैंस हैरान हो गए. फिलाहल इन दिनों एक्ट्रेस अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में माला बेचने वाली मोनालिसा जल्द फिल्मी पर्दे पर आ सकती हैं नजर, डायरेक्टर ने दी जानकारी

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Television News in Hindi Siddhivinayak Temple Devoleena bhattacharjee big boss contestant devoleena Siddhivinayak Temple Mumbai Devoleena Bhattacharjee baby devoleena bhattacharjee visits siddhivinayak temple with son
      
Advertisment