logo-image

भोपाल गैस त्रासदी का दर्द बयां करेगी 'The Railway Man', इरफान के बेटे का होगा डेब्यू

'द रेलवे मैन' (The Railway Men) से 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को एक श्रद्धांजलि दी जा रही है. यशराज फिल्म (YRF) ने अपने इस प्रोजेक्ट का उसी दिन ऐलान किया है, जिस दिन 37 साल पहले भोपाल में यह त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) हुई थी

Updated on: 02 Dec 2021, 03:09 PM

highlights

  • 'द रेलवे मैन' में दिखेगी गैस कांड की कहानी
  • आज ही के दिन हुई थी भोपाल गैस त्रासदी
  • सीरीज का पोस्टर रिलीज हो गया है

नई दिल्ली:

तारीख देखने में छोटा शब्द लगता है मगर इसके साथ असल में कई ऐतिहासिक कहानियां जुड़ी होती हैं. आज की तारीख के साथ ऐसी त्रासदी जुड़ी है जो पीढ़ियों तक याद रहेगी. हम बात कर रहे हैं भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) की. इस गैस कांड को पर्दे पर दिखाएगी सीरीज 'द रेलवे मैन' (The Railway Men) जिसका पोस्टर आज रिलीज किया गया है. सीरीज में इरफान खान के बेटे बाबि‍ल खान (Babil Khan) आर माधवन (R Madhavan), केके मेनन (Kay Kay Menon) और दिव्‍येंदु (Divyendu) जैसे कलाकार नजर आएंगे.

यशराज फिल्म (YRF) इस सीरीज से डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहा है. वाईआरएफ (YRF) ने सीरीज को 'द रेलवे मैन' का नाम दिया है. सीरीज से 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को एक श्रद्धांजलि दी जा रही है. यशराज फिल्म (YRF) ने अपने इस प्रोजेक्ट का उसी दिन ऐलान किया है, जिस दिन 37 साल पहले भोपाल में यह त्रासदी हुई थी. सीरीज में उन गुमनाम नायकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने हजारों लोगों की जान बचाई. 

यह भी पढ़ें: Aamir Khan-Kiran Rao टूटे रिश्ते के बाद बेटे के लिए आए साथ, Photos हो रहीं वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

इसका निर्देशन शिव रावली ने किया है. फिल्म को 2 दिसंबर 2022 को स्ट्रीम किया जाएगा. इसके पोस्टर के बारे में बात करें तो चारों कलाकार इसमें मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. वहीं बाबिल का लुक कहीं न कहीं इरफान की एक झलक दे रहा है. बाबिल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यशराज फिल्म के पहले ओटीटी प्रोजेक्ट #TheRailwayMen का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं- 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि. 37 साल पहले जान बचाने वालों के हौसले को सलाम.

बता दें कि इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज 'दिल बेकरार' (Dil Bekaraar) में भी भोपाल गैस त्रासदी की कुछ कहानी दिखाई गई है. यह सीरीज अनुजा चौहान के चर्चित उपन्यास द प्राइसी ठाकुर गर्ल्स पर बनायी गयी सीरीज 80 के पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक हालात को बयां करती है.