सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' की हो रही है तारीफ, एक्ट्रेस ने कही ये बात

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे कहा कि पहली बार मेरे करियर में ऐसा हुआ जब मैं गर्व के साथ यह कह सकती हूं कि शो में से अपने पसंदीदा किसी एक दृश्य को चुनना मेरे लिए कितना मुश्किल है

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे कहा कि पहली बार मेरे करियर में ऐसा हुआ जब मैं गर्व के साथ यह कह सकती हूं कि शो में से अपने पसंदीदा किसी एक दृश्य को चुनना मेरे लिए कितना मुश्किल है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushmita sen

सुष्मिता सेन( Photo Credit : फोटो- @sushmitasen47 Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) एक पेशेवर जीत नहीं, लेकिन एक व्यक्तिगत जीत है. सुष्मिता ने कहा, ''आर्या' एक व्यक्तिगत जीत है. यह आश्चर्यजनक है कि निराशा की परतों को अतिक्रमण करने, अपनी पीठ थपथपाने और खुद को यह याद दिलाने कि अपना टाइम आएगा के लिए मुझे कितना समय लगा.' सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 'आर्या' के साथ अपनी वापसी की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन को सरोज खान से मिला था एक रुपया, बिग बी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

'आर्या' (Aarya) के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, 'ब्रह्मांड ने इस शो को मेरे रास्ते आने के लिए साजिश रची. इसकी स्क्रिप्ट , बेहतरीन निर्देशक राम माधवानी और उनकी शानदार टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए काफी आत्मीय था. हम कई स्तरों पर एक जैसा सोचते हैं. 'आर्या' एक ऐसा किरदार है जिसमें कई सारी परते हैं. शो के पहले सीजन में हमने अभी तक इस किरदार की सतह को छुआ तक नहीं है और पांचवे सीजन तक की कहानी लिखी गई है.'

यह भी पढ़ें: सरोज खान ने सनी लियोन को सिखाए थे डांस के गुर, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे कहा, 'पहली बार मेरे करियर में ऐसा हुआ जब मैं गर्व के साथ यह कह सकती हूं कि शो में से अपने पसंदीदा किसी एक दृश्य को चुनना मेरे लिए कितना मुश्किल है. ऐसे कई सारे पल रहे जब मैं भूल ही गई कि यह मैं हूं और मुझे 'आर्या' (Aarya) काफी पसंद आई. उसमें ऐसी कई सारी चीजें हैं जो मुझमें पहले से हैं और कुछ को मैं पाने की ख्वाहिश रखती हूं. 'आर्या' सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक भावना है.'

Source : IANS

Sushmita Sen Web series Aarya
      
Advertisment