/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/21/mirzapur2-31.jpg)
मिर्जापुर' वेब सीरीज के निर्माता को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस( Photo Credit : फोटो- @primevideoin Instagram)
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव (Tandav) का विवाद अभी चल ही रहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur web series) पर भी सीरीज के मेकर्स से जवाब मांगा है. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के खिलाफ दायर एक याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए आज 21 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम और फिल्म के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें: सत्य साईं बाबा के किरदार में नजर आएंगे अनूप जलोटा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Supreme Court issues notice to makers and producers of web series 'Mirzapur' and Amazon Prime Video, on a petition complaining about the portrayal of Mirzapur district, UP in a bad light in the web series. SC seeks response from the OTT platform and series makers pic.twitter.com/NW074JKI9b
— ANI (@ANI) January 21, 2021
वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में भी केस दर्ज किया जा चुका है. सोमवार को 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूसर के अलावा अमेजन प्राइम के खिलाफ दर्ज हुआ था. मामला दर्ज कराने वाले का आरोप था कि 'मिर्जापुर' वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Sushant Day: SSR के इन गानों पर थिरकने से नहीं रोक सकेंगे खुद को
मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि साल 2020 के अक्टूबर महीने में वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था उस वक्त भी खूब विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर सीरीज के बायकॉट की मांग भी उठी थी. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था.
Source : News Nation Bureau